
Songs of Paradise: फिल्म सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज (Songs of Paradise) पदम श्री पुरस्कार विजेता राज बेगम की जिंदगी पर आधारित है. यह फिल्म 29 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो (Prime Video) पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में एक्ट्रेस सोनी राजदान, सबा आजाद अहम किरदार निभाती हुई नजर आने वाली हैं. इस फिल्म को लेकर एक्टर्स के फैंस में अच्छा खासा एक्साइटमेंट दिखाई दे रहा है.
फिल्म में क्या होगा खास
इस फिल्म में आपको कश्मीर की हसीन वादियां नजर आएंगी. इसके अलावा आपको हिम्मत, पहचान, साहस भी दिखाया जाएगा. इस फिल्म को दानिश रेंजू ने डायरेक्ट किया है. उन्होंने इस फिल्म की कहानी लिखी है. मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि कश्मीर की गूंज से एक आवाज उठती है. सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज 29 अगस्त को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है. डायरेक्टर ने आगे कहा कि यह फिल्म श्री पद्मश्री विजेता राज बेगम को दी गई श्रद्धांजलि. फिल्म उनके संगीत विरासत और भावुक करने वाली कहानी बताती है. खासकर उस समय जब समाज में महिलाओं को सामाजिक रूप से बंद कर रखा था.
सपने देखने की हिम्मत
उन्होंने आगे कहा कि यह ऐसी महिला की कहानी है. जिसने सपने देखने की हिम्मत की. जबकि उस समय सपने देखना भी एक तरीके से मना था. सबा और सोनी ने कहानी में अहम खूबसूरती से किरदार निभाए हैं. इसके साथ-साथ कई कलाकारों ने शानदार काम किया है. प्राइम वीडियो की वजह से दुनिया भर के दर्शक उनकी कहानी देख पाएंगे. यह एक ऐसी कहानी है जो सम्मान की हकदार है. अगर सोनी राजदान के वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह काफी लिमिटेड फिल्मों में नजर आती हैं और जितने भी फिल्में करती हैं. उसमें वह एक पावरफुल किरदार में दिखती हैं. अब दर्शक यह देखने के लिए बेताब हैं कि इस फिल्म में सोनी क्या नया करती हुई नजर आएंगी.
यह भी पढ़ें : प्राइम वीडियो ने मैडॉक फिल्म्स के साथ 8 फिल्मों के लिए मिलाया हाथ