
Salman Khan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) जल्द ही अपनी फिल्म सिकंदर (Sikandar) को लेकर दर्शकों के बीच में आने वाले हैं. बता दें, फिल्म में सलमान खान के साथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) भी नजर आने वाली हैं. जहां पिछले कुछ दिनों से रश्मिका सुर्खियों में बनी हुई हैं. इन दिनों रश्मिका के सितारे सातवें आसमान पर हैं. जहां रिपोर्ट के अनुसार खबर सामने आई है कि रश्मिका ने एक बड़ी फिल्म साइन कर ली है. जहां वह फिर से सलमान खान के साथ नजर आएंगी.
रश्मिका मंदाना को मिली एक और बड़ी फिल्म
रिपोर्ट के अनुसार खबर मिली है कि रश्मिका और सलमान खान ने एक साथ फिल्म डायरेक्टर एटली की एक और फिल्म साइन कर ली है. बता दें, सलमान और रश्मिका पहले ही फिल्म सिकंदर में साथ नजर आने वाले हैं. जहां फैंस उनकी फिल्म का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसा पहली बार होगा जब सलमान खान और रश्मिका मंदाना एक दूसरे से रोमांस करते हुए नजर आएंगे. जहां इन दोनों एक्टर्स के फैंस भी दोनों को स्क्रीन पर रोमांस करते देखने के लिए काफी उत्सुक हैं.
आने वाली फिल्म का टाइटल
अगर सलमान खान और रश्मिका की आने वाली एक और फिल्म की बात करें तो इसका अभी टाइटल तय नहीं हुआ है. फिलहाल इसे A6 एटली का नाम दिया गया है. रिपोर्ट के अनुसार मेकर्स अभी फिल्म पर काम कर रहे हैं. जिसकी आधिकारिक घोषणा जल्द की जाएगी. इन दिनों रश्मिका अपनी आने वाली फिल्म छावा के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं. जहां उनके साथ एक्टर विक्की कौशल जल्द नजर आने वाले हैं. बता दें, यह फिल्म 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. जहां इस फिल्म को लेकर भी रश्मिका के फैंस काफी एक्साइटेड हैं.
ये भी पढ़ें : किसिंग कॉन्ट्रोवर्सी के बीच उदित नारायण के सपोर्ट में उतरे अभिजीत भट्टाचार्य