विज्ञापन

अक्षय कुमार और सैफ अली खान की प्रीयदर्शन के साथ वापसी को मिला एक दिलचस्प नाम, जानिए ?

Bollywood News: हालांकि फिल्म की शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है, लेकिन टाइटल यह जरूर इशारा करता है कि अक्षय और सैफ, प्रीयदर्शन के निर्देशन में बॉक्स ऑफिस पर तूफान लाने को तैयार हैं.

अक्षय कुमार और सैफ अली खान की प्रीयदर्शन के साथ वापसी को मिला एक दिलचस्प नाम, जानिए ?
bollywood news

Bollywood News: थ्रिल और सस्पेंस से भरी इस रोमांचक कहानी के लिए तैयार हो जाइए. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की प्रीयदर्शन (Priyadarshan) के साथ आने वाली थ्रिलर फिल्म को टाइटल मिला है ‘हैवान'. ब्लॉकबस्टर लोडिंग है, अक्षय कुमार और सैफ अली खान की थ्रिलर फिल्म को मिला नाम ‘हैवान'. अक्षय कुमार और सैफ अली खान की यह मेगा कोलैबोरेशन, जो कि एक थ्रिलर फिल्म है, दर्शकों के बीच भारी उत्साह पैदा कर रही है. दोनों को सालों बाद एक साथ पर्दे पर देखने की उत्सुकता के बीच अब फिल्म का नाम सामने आ गया है ‘हैवान', जिसका अंग्रेजी में मतलब होता है Beast.

प्रीयदर्शन के निर्देशन में

हालांकि फिल्म की शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है, लेकिन टाइटल यह जरूर इशारा करता है कि अक्षय और सैफ, प्रीयदर्शन के निर्देशन में बॉक्स ऑफिस पर तूफान लाने को तैयार हैं. सूत्र के अनुसार टीम को लगा कि यह टाइटल उनके विषय के लिए सबसे उपयुक्त है और वही भाव दर्शाता है जैसा प्रीयदर्शन इसे देखना चाहते हैं . कई अन्य टाइटल्स पर विचार किया गया था. लेकिन ‘हैवान' सभी को एकमत रूप से पसंद आया, खासकर इसे निभा रहे किरदारों को ध्यान में रखते हुए.

शूटिंग अगस्त से शुरू होने की संभावना

‘हैवान' की शूटिंग अगले महीने, यानी अगस्त से शुरू होने की संभावना है और मेकर्स इसे 2026 में बड़े पैमाने पर रिलीज करने की योजना बना रहे हैं. 2008 में रिलीज हुई फिल्म ‘टशन' के बाद ये दोनों दिग्गज एक बार फिर साथ आ रहे हैं और वो भी एक थ्रिलर में, 17 साल बाद. अपने-अपने दमदार स्क्रीन प्रेजेन्स के लिए मशहूर अक्षय और सैफ की एनर्जी को एक साथ देखना, वो भी प्रीयदर्शन की डायरेक्शन में, वाकई देखने लायक होगा. जहां सैफ अली खान को हाल ही में हाइस्ट-थ्रिलर ‘ज्वेल थीफ: द हाइस्ट बिगिन्स' में देखा गया था, वहीं अक्षय कुमार ने हाल ही में प्रीयदर्शन की फिल्म ‘भूत बंगला' की शूटिंग पूरी की है.

ये भी पढ़ें: 'मेट्रो इन दिनों' हिट होगी या फ्लॉप ? देखें प्रीडिक्शन

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close