विज्ञापन

रणवीर सिंह और प्रभास 20M+ नॉर्थ अमेरिका ग्रॉसर देने वाले एकमात्र भारतीय सितारे

Ranveer Singh Latest: इसके साथ ही रणवीर सिंह अब प्रभास के साथ उन इकलौते भारतीय सितारों की सूची में शामिल हो गए हैं, जिनकी फिल्मों ने नॉर्थ अमेरिका में 20M+ का ग्रॉस कलेक्शन किया है और इस तरह वे एक दुर्लभ वैश्विक लीग में अपनी जगह पक्की करते हैं.

रणवीर सिंह और प्रभास 20M+ नॉर्थ अमेरिका ग्रॉसर देने वाले एकमात्र भारतीय सितारे
bollywood news

Ranveer Singh Latest: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने एक बार फिर भारतीय सिनेमा की वैश्विक पहुंच के नियमों को नए सिरे से परिभाषित कर दिया है. धुरंधर (Dhurandhar) के नॉर्थ अमेरिका में 20 मिलियन का आंकड़ा पार करते ही रणवीर ने सिर्फ एक ब्लॉकबस्टर नहीं दिया, उन्होंने इतिहास रच दिया. यह उपलब्धि महज एक संख्या नहीं है, यह इस बात का केस स्टडी मोमेंट है कि सही स्टार पावर और विजन के साथ भारतीय फिल्में दुनिया के थिएट्रिकल बाजारों पर भी अपना दबदबा बना सकती हैं.

अपनी जगह पक्की

इसके साथ ही रणवीर सिंह अब प्रभास के साथ उन इकलौते भारतीय सितारों की सूची में शामिल हो गए हैं, जिनकी फिल्मों ने नॉर्थ अमेरिका में 20M+ का ग्रॉस कलेक्शन किया है और इस तरह वे एक दुर्लभ वैश्विक लीग में अपनी जगह पक्की करते हैं. इस मील के पत्थर को और भी असाधारण बनाता है इसका संदर्भ धुरंधर, बाहुबली 2 के बाद, इस बेंचमार्क को पार करने वाली केवल दूसरी भारतीय फिल्म बन गई है, करीब नौ साल बाद. यह लंबा इंतजार इस उपलब्धि की विराटता को रेखांकित करता है और यह भी बताता है कि विदेशी बाजारों में रणवीर की खींच कितनी असाधारण हो चुकी है. फिल्म का प्रभाव सिर्फ कमाई तक सीमित नहीं है, बल्कि इसकी पहुंच में भी झलकता है. नॉर्थ अमेरिका में 20 लाख से अधिक फ़ुटफॉल्स एक अभूतपूर्व थिएट्रिकल उत्सव का संकेत हैं जो हाउसफुल शो, बार-बार देखे जाने और सीमाओं से परे दर्शकों के जुड़ाव से संचालित है. यह कोई सीमित प्रवासी सफलता नहीं है, यह मुख्यधारा की गूंज है.

साकार हो सकती हैं

'धुरंधर' के साथ रणवीर सिंह यह साबित करते हैं कि भारतीय सिनेमा की वैश्विक महत्वाकांक्षाएं अब केवल आकांक्षाएं नहीं रहीं, वह साकार हो सकती हैं. उनकी यह जीत उस निर्णायक क्षण को चिह्नित करती है जहां अभिनय, भव्यता और स्टार पावर का संगम होता है, जो उन्हें एक सच्ची वैश्विक शक्ति के रूप में स्थापित करता है और भारतीय सिनेमा को विश्व मंच पर एक साहसी नए युग में आगे बढ़ाता है.

यह भी पढ़ें : 'हैप्पी पटेल' और 'दिल्ली बैली' की टीम ने फैन मीट में किया धमाल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close