विज्ञापन

'हैप्पी पटेल' और 'दिल्ली बैली' की टीम ने फैन मीट में किया धमाल

Happy Patel Latest: फिल्म को लेकर बढ़ते उत्साह के बीच, फेमस स्टैंड-अप कॉमेडियंस ने एक फैन मीट इवेंट रखा, जिसमें दिल्ली बैली की कास्ट और आने वाली हैप्पी पटेल: खतर्नाक जासूस की कास्ट एक साथ आई. इस यादगार शाम में निर्माता आमिर खान, इमरान खान, वीर दास, मोना सिंह और कई लोग मौजूद थे.

'हैप्पी पटेल' और 'दिल्ली बैली' की टीम ने फैन मीट में किया धमाल
bollywood news

Happy Patel Latest: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) के प्रोडक्शन की आने वाली फिल्म हैप्पी पटेल (Happy Patel) जल्द ही रिलीज होने के लिए तैयार है. बता दें, इससे पहले उनकी फिल्म सितारे जमीन पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. आमिर खान हैप्पी पटेल को लेकर अपने फैंस के बीच में आ रहे हैं. इस फिल्म को एक्टर और कॉमेडियन वीर दास ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में वीर लीड रोल में भी नजर आने वाले हैं.

दिल्ली बैली की कास्ट

फिल्म को लेकर बढ़ते उत्साह के बीच, फेमस स्टैंड-अप कॉमेडियंस ने एक फैन मीट इवेंट रखा, जिसमें दिल्ली बैली की कास्ट और आने वाली हैप्पी पटेल: खतर्नाक जासूस की कास्ट एक साथ आई. इस यादगार शाम में निर्माता आमिर खान, इमरान खान, वीर दास, मोना सिंह और कई लोग मौजूद थे. यह इवेंट एक बड़ा नॉस्टैल्जिया फेस्ट बन गया, जहां सितारों ने दिल्ली बैली के आइकॉनिक मोमेंट्स, यादगार सीन और मजेदार क्लिप्स को दोबारा याद किया.  कुल मिलाकर, यह एक दिल को छू लेने वाला और यादगार जश्न था, जिसमें मशहूर सितारे, स्टैंड-अप कॉमेडियंस और फैंस एक साथ आए, दोनों फिल्मों और कॉमेडी के प्यार का जश्न मनाने के लिए था. आमिर खान के फैंस उनकी फिल्म के रिलीज होने का इंतजार काफी बेसब्री से करते हैं.

नए तरह की फिल्मों

आमिर खान प्रोडक्शन्स ने लगान, तारे जमीन पर, दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार जैसी फिल्मों के जरिए हमेशा प्रभावशाली और नए तरह की फिल्मों की पहचान बनाई है. आमिर खान हमेशा से ही हटके फिल्में बनाने को लेकर जाने जाते हैं. अब उनकी इस फिल्म को लेकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं और यह जानना चाहते हैं कि इस फिल्म में आमिर खान नया क्या लेकर आने वाले हैं. फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : Vivaan Shah Exclusive: ‘इक्कीस' के बॉक्स ऑफिस मुकाबले और पारिवारिक विरासत पर की खुलकर बात

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close