
Ramayana: बॉलीवुड फिल्म मेकर नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की फिल्म रामायण (Ramayana) काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है. हाल ही में फिल्म की शूटिंग पूरी हुई है. फिल्म की कास्ट शूटिंग पूरी होने का जश्न मनाते हुए नजर आए थी. जिसके वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे. अब इस फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. जिसको सुनने के बाद दर्शकों के होश उड़ जाएंगे.
बड़े बजट में बन रही है फिल्म
फिल्म रामायण बहुत ही बड़े बजट में बनाई जा रही है. रिपोर्ट के अनुसार खबर है कि इसका कुल बजट 1600 करोड़ रुपये है. पहले पार्ट पर 900 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. वहीं दूसरे पार्ट पर 700 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. रिपोर्ट के अनुसार यह भी खबर है कि इस फिल्म पर 4000 करोड़ रुपये खर्च होने जा रहे हैं, जो अभी तक किसी भी बॉलीवुड फिल्म में खर्च नहीं हुए हैं. इस तरीके से यह बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म बनने जा रही है. रिपोर्ट के अनुसार यह भी खबर है कि इस फिल्म को इंटरनेशनल लेवल पर तैयार किया जा रहा है. जिसमें स्पेशल इफेक्ट्स और बीएफएक्स लगाने की तैयारी हो रही है. इस फिल्म को AI डब तकनीक से भी जोड़ा जाएगा. जिससे लोग इसे किसी भी लोकल भाषा में देख सकते हैं. यह इंडियन सिनेमा की पहली फिल्म होगी, जिसमें यह तकनीक का इस्तेमाल होने जा रहा है.
ये है फिल्म की कास्ट
अगर फिल्म की कास्ट की बात करें तो रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे. साउथ की एक्ट्रेस सई पल्लवी माता सीता के किरदार में नजर आने वाली हैं. टीवी एक्टर रवि दुबे लक्ष्मण के किरदार में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा इस फिल्म में लारा दत्ता, रकुल प्रीत सिंह, अरुण गोविल जैसे तमाम एक्टर्स नजर आएंगे. फिल्म दो पार्ट में रिलीज होगी. इस फिल्म का पहला पार्ट अगले साल दिवाली पर रिलीज किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: श्रुति हासन ने साउथ एक्टर्स का खोला राज, कहा- 'फेम खोने के डर से.. '