विज्ञापन

रक्षाबंधन स्पेशल! बॉलीवुड के भाई-बहन की जोड़ियां जो देती हैं मेजर सिब्लिंग गोल्स

RakshaBandhan In Bollywood: रणबीर और ऋद्धिमा की जिदगी के रास्ते भले अलग हों.  एक बॉलीवुड सुपरस्टार और दूसरी सफल फैशन डिजाइनर. लेकिन उनका भाई-बहन का रिश्ता अटूट है.

रक्षाबंधन स्पेशल! बॉलीवुड के भाई-बहन की जोड़ियां जो देती हैं मेजर सिब्लिंग गोल्स
RakshaBandhan In Bollywood

RakshaBandhan In Bollywood: रक्षाबंधन (RakshaBandhan) भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का त्योहार है. एक ऐसा दिन जो प्यार, सुरक्षा और उम्रभर की दोस्ती का प्रतीक है. बॉलीवुड में भी कई ऐसे भाई-बहन की जोड़ियां हैं जो इस खूबसूरत रिश्ते को कैमरे के आगे और पीछे दोनों जगह बखूबी निभाते हैं. इस साल के रक्षाबंधन पर आइए नजर डालते हैं इंडस्ट्री की कुछ सबसे प्यारी और यादगार भाई-बहन की जोड़ियों पर.

रणबीर कपूर और ऋद्धिमा कपूर साहनी

रणबीर और ऋद्धिमा की जिदगी के रास्ते भले अलग हों.  एक बॉलीवुड सुपरस्टार और दूसरी सफल फैशन डिजाइनर. लेकिन उनका भाई-बहन का रिश्ता अटूट है. रणबीर भले ही कम बोलते हों, लेकिन ऋद्धिमा अक्सर उनकी प्यारी तस्वीरें और मैसेज शेयर करती हैं, जो उनके रिश्ते की गर्माहट दिखाते हैं. इस रक्षाबंधन, ये जोड़ी हमें बताती है कि भाई-बहन का रिश्ता शांत होकर भी उतना ही गहरा और मज़बूत हो सकता है.

रोहित सराफ, स्वाति सराफ, मेघा सराफ और शालू सराफ

रोहित सराफ, जो अपनी इमोशनल और दिल छू लेने वाली अदाकारी के लिए जाने जाते हैं, अक्सर बताते हैं कि उनकी बहनें स्वाति, मेघा और शालू, उनके जीवन में हमेशा ताकत का स्तंभ रही हैं. भले ही उनकी बहनें सुर्खियों से दूर रहती हैं, लेकिन इंटरव्यू और सोशल मीडिया पर कभी-कभी झलकते उनके रिश्ते की गहराई साफ दिखती है. इस रक्षाबंधन, रोहित का कोमल स्वभाव और उनकी बहनों की स्थिर उपस्थिति हमें याद दिलाती है कि भाई-बहन एक-दूसरे के सबसे बड़े सहारे होते हैं.

अविनाश तिवारी और स्वाति तिवारी

अविनाश तिवारी और स्वाति तिवारी का रिश्ता चंचल, सच्चा और बेहद प्यार भरा है. कभी मजेदार नोक-झोंक, तो कभी प्यारी तस्वीरें. ये दोनों एक-दूसरे के सबसे बड़े सपोर्ट सिस्टम हैं. भाई-बहन से पहले ये एक-दूसरे के सबसे अच्छे दोस्त हैं.

इब्राहिम अली खान और सारा अली खान

सारा और इब्राहिम बी-टाउन के सबसे पॉपुलर भाई-बहन में से एक हैं. सोशल मीडिया पर उनकी मजेदार नोकझोंक, फनी सेल्फीज और प्यारे बर्थडे पोस्ट हमेशा फैन्स का दिल जीत लेते हैं. जहां सारा अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत रही हैं. इस रक्षाबंधन उनका रिश्ता हमें याद दिलाता है कि भाई-बहन सबसे अच्छे दोस्त भी हो सकते हैं. थोड़ी छेड़छाड़ और ढेर सारा प्यार के साथ.

अहान पांडे और अनन्या पांडे

हालांकि ये दोनों कजिन हैं, लेकिन अहान और अनन्या का रिश्ता असली भाई-बहनों जैसा है. साथ बड़े होना और अब एक ही इंडस्ट्री का हिस्सा बनना. इनका रिश्ता गहराई और समझ से भरा है. अहान इंडस्ट्री में नया चेहरा हैं, वहीं अनन्या पहले से ही जेन-जी की फेवरेट हैं. इस रक्षाबंधन, उनका रिश्ता हमें बताता है कि भाई-बहन का प्यार सिर्फ घर तक सीमित नहीं, बल्कि जिदगीभर का सहारा होता है.

अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर

अर्जुन और अंशुला का रिश्ता ताकत, समझ और भावनाओं से भरा है. मां के निधन के बाद दोनों ने एक-दूसरे का सहारा बनकर मुश्किल वक्त पार किया. अर्जुन अक्सर अंशुला के लिए अपना प्यार जाहिर करते हैं और उन्हें अपनी सबसे बड़ी ताकत बताते हैं. इस रक्षाबंधन, उनकी कहानी हमें सिखाती है कि जो हमें मुश्किल समय में संभालते हैं, उन्हें हमेशा संजोकर रखना चाहिए.

ये भी पढ़ें: 'निशानची' का दमदार टीजर हुआ रिलीज, दिल थाम कर मिलिए किरदारों से

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close