
Raid 2 Teaser Out: अजय देवगन की बहुप्रतिक्षीत फिल्म ‘रेड 2' का टीजर जारी हो चुका है. ‘अमय पटनायक' के किरदार में अभिनेता 75वां छापा ‘दादा भाई' (रितेश देशमुख) के घर में मारने पहुंचे, जहां वह दमदार डायलॉग “मैंने कहां कहा कि मैं पांडव हूं, मैं तो पूरी महाभारत हूं” के साथ रोमांच के लेवल को बढ़ाते दिखे. अजय देवगन नया छापा मारने के लिए दमदार अंदाज में नजर आए. इंस्टाग्राम पर टीजर को शेयर करते हुए देवगन ने लिखा, “रेड, 4,200 करोड़. इस बार बाजी होगी सबसे बड़ी! ‘रेड 2' का टीजर जारी हो चुका है. फिल्म 1 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.”
74th Raid, ₹4200 Crores. Iss baar baazi hogi sabse badi! 💵💥#Raid2 Teaser out now!
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) March 28, 2025
🔗: https://t.co/yNY9DvJ9vF
Knocking in cinemas near you on 1st May, 2025. pic.twitter.com/z5lKTpS0Z0
कैसा है टीजर?
फिल्म में अजय देवगन एक निडर आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक के किरदार में वापस आ चुके हैं, जो दादा भाई के घर छापा मारने के लिए तैयार हैं. इस बार वह 4,200 करोड़ रुपये के घोटाले के मामले को सुलझाते नजर आएंगे. वहीं, एक्शन और सस्पेंस से भरपूर फिल्म में रितेश देशमुख एक दमदार राजनेता के रूप में नजर आएंगे.
‘रेड 2' के निर्माताओं ने रिलीज डेट की हाल ही में घोषणा की और बताया कि फिल्म सिनेमाघरों में इसी साल मई में रिलीज होगी.
अजय देवगन फिल्म में अमय के रूप में अपनी भूमिका को दोहराते नजर आएंगे. रितेश फिल्म में खलनायक के किरदार में नजर आएंगे. वहीं, वाणी कपूर फिल्म में इलियाना डिक्रूज की जगह लेंगी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता ‘सन ऑफ सरदार' के सीक्वल में भी दिखेंगे. इस फिल्म में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर और संजय दत्त भी हैं. ‘सन ऑफ सरदार' साल 2012 में रिलीज हुई थी. इसमें अजय देवगन, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और जूही चावला ने अभिनय किया था.
यह भी पढ़ें : Sikandar: मौत की धमकियों के बीच सलमान का ऐलान- मैं डरता नहीं... भगवान, अल्लाह सब बराबर