Bollywood News: सिनेमाघरों में इस समय दो फिल्में राहु केतु (Rahu Ketu) और हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस (Happy Patel: Khatarnak Jasoos) दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश कर रही है, हालांकि दोनों ही फिल्मों की शुरुआत उम्मीद के अनुसार नहीं रही. लेकिन वीकेंड के दौरान दोनों ही फिल्मों में अलग-अलग आंकड़े सामने आए हैं. फिल्म राहु केतु की बॉक्स ऑफिस की शुरुआत कमजोर मानी जा रही है. रिपोर्ट के अनुसार फिल्म रिलीज होने के पहले दिन, शुक्रवार को फिल्म ने करीब 1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
शनिवार को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में थोड़ी बढ़त देखने को मिली और फिल्म ने 1.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. रविवार को लगभग 1.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और इसके साथ ही फिल्म का तीन दिनों का कलेक्शन किया करीब 4.4 करोड़ रुपये रहा वहीं दूसरी और हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस ने बॉक्स ऑफिस पर राहु केतु के मुकाबले थोड़ा बेहतर प्रदर्शन किया. फिल्म ने पहले दिन 1.25 करोड़ रुपये के कलेक्शन से शुरुआत की. शनिवार को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में बढ़ोतरी देखने को मिली और वह बढ़कर 1.6 करोड़ रुपये हो गया. इसी तरह रविवार को भी फिल्म ने 1.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और इसी तरह हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस ने पहले तीन दिनों में लगभग 4.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
वीकेंड कलेक्शन लगभग समान
अगर दोनों फिल्मों की तुलना की जाए तो दोनों फिल्मों का वीकेंड कलेक्शन लगभग समान नजर आया. कुल मिलाकर अब असली चुनौती वीकेंड में दोनो फिल्मों को मिलेगी. आने वाले दिनों में यह साफ हो जाएगा कि दर्शकों का झुकाव किस फिल्म की ओर ज्यादा बना रहता है और बॉक्स ऑफिस की जंग में कौन सी फिल्म लंबे समय के लिए रहती है. अगर पुलकित और वरुण की बात करें तो ये दोनों पहले ही फिल्म फुकरे में नजर आ चुके हैं और इन दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. जब से फिल्म राहु केतु का ट्रेलर दर्शकों के सामने आया था, तब से दर्शक इनकी केमिस्ट्री फिर से सिनेमाघरों में देखने के लिए काफी बेताब थे.
यह भी पढ़ें : विश्व आर्थिक मंच के दौरान 'दावोस 2026' में शामिल होंगी स्मृति ईरानी