विज्ञापन

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम सप्ताह के दौरान 'डावोस 2026' में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी स्मृति ईरानी

Smriti Irani Latest: क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2.0 जैसे नए सांस्कृतिक क्षण से लेकर TIME100 न्यूयॉर्क में उनकी मौजूदगी तक, स्मृति ईरानी लोकप्रिय संस्कृति और वैश्विक नेतृत्व के बीच सहज रूप से सेतु बनाती नजर आती हैं.

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम सप्ताह के दौरान 'डावोस 2026' में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी स्मृति ईरानी
bollywood news

Smriti Irani Latest: राजनीति, मनोरंजन और उद्देश्य का ऐसा मजबूत संगम बहुत कम देखने को मिलता है, जैसा स्मृति ईरानी (Smriti Irani) की यात्रा में दिखाई देता है. आज जहां भी अहम बातचीत हो रही है, चाहे वह स्क्रीन पर हो, जमीनी स्तर पर हो या वैश्विक मंच पर स्मृति ईरानी वहां मौजूद हैं, सही प्रयास कर रही हैं और स्पष्ट प्रभाव छोड़ रही हैं. यह केवल वापसी नहीं, बल्कि उनके प्रभाव की एक निरंतर और सशक्त यात्रा है.

लोकप्रिय संस्कृति और वैश्विक नेतृत्व 

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2.0 जैसे नए सांस्कृतिक क्षण से लेकर TIME100 न्यूयॉर्क में उनकी मौजूदगी तक, स्मृति ईरानी लोकप्रिय संस्कृति और वैश्विक नेतृत्व के बीच सहज रूप से सेतु बनाती नजर आती हैं. एलायंस फॉर ग्लोबल गुड की चेयरपर्सन के रूप में, स्मृति ईरानी इस दृष्टिकोण को अब डावोस 2026 तक ले जा रही हैं. वह 20 से 22 जनवरी के बीच WE Lead Lounge में वैश्विक नेताओं के साथ रणनीतिक संवाद और प्रभावी साझेदारियों पर चर्चा करेंगी. पिछले वर्ष भी उन्होंने पहले WIN Lounge कार्यक्रम में भाग लिया था और वहां बोलते हुए लिंग समानता, महिलाओं के लिए नेटवर्किंग की भूमिका और Women Inspiring Network के प्रयासों पर चर्चा हुई थी. इस कार्यक्रम में चेरी ब्लेयर, स्मृति जुबिन ईरानी और शोभना कामिनेनी जैसे प्रमुख वक्ता शामिल थे. इस वर्ष फोरम वैश्विक प्रगति के एक नए दृष्टिकोण पर केंद्रित है, जो केवल धन जुटाने तक सीमित नहीं, बल्कि दूरदर्शिता, सहयोग और समावेशन पर आधारित है. वैश्विक संस्थानों और उद्योग जगत के नेताओं के साथ होने वाले इन संवादों का उद्देश्य विचारों को जमीन पर उतारना और ऐसी साझेदारियां बनाना है जो डावोस के बाद भी लंबे समय तक बनी रहें.

 संवाद के लिए उत्सुक

अपने आधिकारिक कार्यालय हैंडल से पोस्ट साझा करते हुए स्मृति ईरानी ने लिखा कि एलायंस फॉर ग्लोबल गुड की चेयरपर्सन के रूप में, मैं #Davos2026 में WE Lead Lounge पर वैश्विक नेताओं के साथ संवाद के लिए उत्सुक हूं. वैश्विक प्रगति का नया स्वरूप केवल धन जुटाने से आगे बढ़कर दूरदर्शिता, सहयोग और समावेशन की मांग करता है. WE Lead Lounge के माध्यम से, एलायंस 5,000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडलों और 12,000 उद्योग साझेदारों के साथ अपने रणनीतिक संवाद को आगे बढ़ा रहा है, ताकि विचारों को अमल में बदला जा सके.

यह भी पढ़ें : जुनैद खान–साई पल्लवी की फिल्म ‘एक दिन' का फर्स्ट लुक जारी


 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close