
R.S. Prasanna With NDTV: एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par) बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार कलेक्शन कर रही है. इस फिल्म को हर उम्र के लोग देखने के लिए जा रहे हैं. जहां आमिर खान ने लगभग 2 साल बाद इस फिल्म से बॉलीवुड में वापसी की है. हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर आर.एस प्रसन्न (R.S. Prasanna) ने NDTV से बात की और फिल्म को लेकर अपने एक्सपीरियंस शेयर किए.
'मेरे माता-पिता को फिल्म पसंद आई'
प्रसन्न ने कहा कि इस फिल्म को हर उम्र के लोग देख रहे हैं. जिन लोगों ने काफी लंबे समय से सिनेमाघरों का रास्ता नहीं देखा. वो इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में आ रहे हैं और इस फिल्म को खासकर स्पेशल बच्चे देखने के लिए आ रहे हैं. इसके अलावा काफी स्कूल्स बच्चों को इस फिल्म को दिखा रहे हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि मेरे पेरेंट्स को फिल्म काफी पसंद आई. अभी मेरे पेरेंट्स चेन्नई में हैं और वो इस फिल्म को दो बार देखने के लिए गए थे. इसके अलावा फिल्म की सारी कास्ट ने काफी शानदार काम किया है.
क्या ऑस्कर में जा रही है फिल्म ?
जब डायरेक्टर से पूछा गया कि हम यह उम्मीद करें कि यह फिल्म ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हो सकती है. इसका डायरेक्टर ने जवाब दिया कि यह तो मुझे पता नहीं है, लेकिन इस फिल्म को अभी तक का सबसे बड़ा अवार्ड मिल चुका है और वह सबसे बड़ा अवार्ड यह है कि जो लोग चल नहीं सकते वो व्हीलचेयर पर इस फिल्म को देखने के लिए आ रहे हैं. वो लोग थिएटर्स में ताली बजा रहे हैं, हंस रहे हैं. उनकी हंसी में मुझे लगता है कि मुझे अभी तक का सबसे बड़ा अवार्ड मिल चुका है. यह मेरे लिए काफी स्पेशल है. उसके अलावा उनके पिता की आंखों से फिल्म देखकर आंसू निकल रहे हैं, उससे बढ़कर कुछ नहीं है.
ये भी पढ़ें: रणबीर कपूर-नीतू कपूर से लेकर रोहित सराफ-अनीता सराफ तक: बॉलीवुड के मां-बेटे की जोड़ियां