
Preeti Jhangiani With NDTV: फिल्म उदयपुर फाइल्स (Udaipur Files) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में एक्ट्रेस प्रीति झांगियानी (Preeti Jhangiani) इन दिनों हर किसी की जुबान पर हैं. हाल ही में प्रीति ने NDTV से बात की और काफी पहलुओं पर अपनी राय रखी हुई नजर आईं.
'काफी चीजें एक साथ चल रही हैं'
प्रीति ने कहा कि हमारे साथ काफी चीजें एक साथ चल रही हैं और उसके लिए हम दिल से मेहनत कर रहे हैं. इसके लिए हम खुद को बहुत लकी समझ रहे हैं. अगर मैं अपने काम की बात करूं तो मैं थोड़ी सी लेजी हूं. अगर ज्यादा काम आता है तो मैं अपने पति परविन को करने के लिए कह देती हूं. फिल्म को लेकर एक्ट्रेस ने कहा कि कल मैंने पूरी मीडिया के साथ फिल्म को देखा. मैं यह कह सकती हूं कि फिल्म कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर भी चर्चाओं में आती है. इस फिल्म का रिलीज होना बहुत जरूरी था. क्योंकि जब अपराध होता है तो अपराधी को सजा मिलना बहुत जरूरी है. चाहे वह किसी भी जाति का हो. यह जो फिल्म की कहानी है, वह न्याय को लेकर है. फिल्म किसी भी कास्ट या धर्म को लेकर नहीं है.
ग्वालियर में चल रहा 'प्रो पंजा लीग'
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि जैसा कि हम जानते हैं कि ग्वालियर में हमारा प्रो पंजा लीग इवेंट चल रहा है. जिसमें आम लोग हिस्सा ले रहे हैं. इसके अलावा बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव, रेसलर खली भी इवेंट में हिस्सा लेने के लिए आए और हम बहुत खुश थे. काफी लोग इस इवेंट को देखने के लिए आ रहे हैं. ग्वालियर में जो स्टेडियम बना है, वह बहुत ही शानदार तरीके से बनाया है. हम इस इवेंट को ग्वालियर में काफी एंजॉय कर रहे हैं. प्रीति ने आगे कहा मैं अभी भी पब्लिक प्लेस पर जाती हूँ तो लोग मुझे देखकर गाना गाते हैं. जो मुझे छुईमुई का टैग मिला है. वह ऐसे नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें: रक्षाबंधन स्पेशल! बॉलीवुड के भाई-बहन की जोड़ियां जो देती हैं मेजर सिब्लिंग गोल्स