विज्ञापन

Pallavi Joshi Exclusive: 'हम फिल्मों में सत्य दिखाते हैं, ट्रेलर देखकर विरोध करना सही नहीं..'

Pallavi Joshi With NDTV: पल्लवी जोशी ने कहा कि हम जो भी फिल्में बनाते हैं. उनमें सत्य ही दिखाते हैं. हमारी जो फिल्में होती हैं, उनमें सारे एक्टर्स, सारे इंसिडेंट और जो डायलॉग्स होते हैं, वो सब रियलिटी बेस्ड होते हैं.

Pallavi Joshi Exclusive: 'हम फिल्मों में सत्य दिखाते हैं, ट्रेलर देखकर विरोध करना सही नहीं..'
pallavi joshi exclusive

Pallavi Joshi With NDTV: विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म द बंगाल फाइल्स (The Bengal Files) जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को लेकर काफी कॉन्ट्रोवर्सी हो रही है. बीते दिनों जब कोलकाता में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होना था, उस वक्त ट्रेलर लॉन्च के समय विवाद हो गया. बता दें, फिल्म में अनुपम खेर (Anupam Kher), पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi ) जैसे तमाम एक्टर्स नजर आने वाले हैं. हाल ही में एक्ट्रेस प्रोड्यूसर और डायरेक्टर पल्लवी जोशी ने NDTV से बात की और फिल्म के विषय को लेकर काफी कुछ कहा.

'हम फिल्मों में सत्य दिखाते हैं'

पल्लवी जोशी ने कहा कि हम जो भी फिल्में बनाते हैं. उनमें सत्य ही दिखाते हैं. हमारी जो फिल्में होती हैं, उनमें सारे एक्टर्स, सारे इंसिडेंट और जो डायलॉग्स होते हैं, वो सब रियलिटी बेस्ड होते हैं. हमारी इस फिल्म में जो भी डायलॉग्स हैं वो भी ओरिजिनल हैं, उनकी ट्रांसस्क्रिप्ट हमारे पास है, हम वही दिखाते हैं जो सत्य है.

'ट्रेलर देखकर विरोध करना सही नहीं'

पल्लवी जोशी ने आगे कहा कि हम सबको यह फिल्म जरूर देखना चाहिए. जिससे सब लोगों को पता चलेगा कि कुछ लोग इस फिल्म के रिलीज होने से क्यों डर रहे हैं. फिल्म को बिना देखे, बिना जानने की कोशिश किए कि इस फिल्म के अंदर क्या है. एक ट्रेलर देखकर आप विरोध करते हैं यह सही नहीं है.

'जीवन के सत्य कभी नहीं बताए'

पल्लवी जोशी ने आगे कहा कि आपके जीवन में ऐसे काफी सत्य हैं, जो आपके परिवार वालों ने आपको नहीं बताए. क्या हम लोग ये जानने की कोशिश नहीं करेंगे? क्या हमारे पूरे समाज की यही मानसिकता है. क्योंकि कभी-कभी ऐसा होता है कि कोई एक केस जो हमसे छुपाया गया हो. उसके पीछे कोई मजबूरी हो सकती है. लेकिन आपके पूरे इतिहास के उपर पर्दा डाल कर रखा है. मैं कह सकती हूं कि यह एक एजेंडा है और मुझे मेरा सत्य जानने से क्यों रोका जा रहा है? क्या मुझे यह जानने का हक नहीं है.

'आने वाले प्रोजेक्ट्स'

पल्लवी जोशी ने कहा कि आगे चलकर हम कोई सी फाइल्स पर काम नहीं कर रहे. हमने सोचा था कि हम तीन फाइल्स लेकर आएंगे. जो पूरी हो चुकी हैं. अब जो भी फिल्म होगी, वह रिसर्च बेस्ड होगी.

यह भी पढ़ें : दर्शन कुमार ने विवेक अग्निहोत्री की 'द बंगाल फाइल्स' के बारे में कही ये बात

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close