
The Bengal Files: अभिनेता दर्शन कुमार (Darshan Kumar) फिल्म द बंगाल फाइल्स (The Bengal Files) के साथ अपने करियर का सबसे गहरा किरदार निभाते देखें जाने वाले हैं. इस फिल्म को जहां विवेक रंजन अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया है . वहीं पल्लवी जोशी द्वारा इसे प्रोड्यूस किया गया है.
राजनीतिक रूप से संवेदनशील
कुमार फिल्म में एक ईमानदार अफसर बने हैं, जिसे बंगाल में एक राजनीतिक रूप से संवेदनशील केस का जिम्मा दिया गया है. ऐसे में अपनी तैयारी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा है कि मैं एक ईमानदार अफसर का किरदार निभा रहा हूं, जो बंगाल पहुंचकर एक संवेदनशील केस को अपने हाथ में लेता है. यह मेरे लिए सबसे मुश्किल किरदारों में से एक रहा है, और इसका पूरा श्रेय विवेक जी को जाता है. जिन्होंने इतनी गहराई वाला किरदार लिखा है. रोल की तैयारी के लिए मैंने काफी रिसर्च किया जैसे कि अफसर काम किस तरह से करती है, अगर केस संवेदनशील या दबाव से भरा हो तो उसे किस तरह से संभालने का काम करती है. इसके लिए मैंने कई रिपोर्ट्स पढ़ीं, असली इंटरव्यूज देखे और उन लोगों से बात भी की जो सिस्टम को अच्छे से समझते हैं. मैं चाहता था कि मेरी बॉडी लैंग्वेज, सोच और अनुशासन एक असली अफसर जैसा लगे. इस किरदार में ढलने के लिए मैंने बहुत मेहनत की है, यहां तक कि मैंने अपना 14 किलो वजन भी बढ़ाया है. फिल्म में मैंने सिर्फ एक अफसर का किरदार नहीं निभाया है, बल्कि उसकी खामोशी, उसका अनुशासन और उसके अंदर की लड़ाई को भी जिया है.
इतिहास की क्लास है
फिल्म से मिलने वाले संदेश के बारे में बात करते हुए दर्शन कहते हैं कि द बंगाल फाइल्स सिर्फ एक फिल्म नहीं है बल्कि यह एक इतिहास की क्लास है. यही वजह है कि इसे टीचर्स डे के मौके पर रिलीज किया जा रहा है. यह हमें उस डरावने हिस्से के बारे में बताती है, जिसके बारे में हमें कभी ठीक से न ही बताया और न सिखाया गया. यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
यह भी पढ़ें : बुजुर्ग महिला का गाना सुनते हुए नजर आए सोनू सूद, कहा- 'हुनर तो सभी..'