Films And Series OTT Released: जनवरी (January) का दूसरा हफ्ता दर्शकों के लिए बहुत ही खास होने वाला है. क्योंकि इस हफ्ते में एक्शन, कॉमेडी, सस्पेंस भारी ऐसी कई फिल्में और सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Released) पर रिलीज हो रही हैं. आप अपने परिवार सहित घर बैठे ओटीटी पर फिल्में और सीरीज का आनंद उठा सकते हैं. आज हम आपको उन फिल्में और सीरीज के बारे में बता रहे हैं, जिनको आप घर बैठकर परिवार के साथ देख सकते हैं.
पाताल लोक 2 (Paatal Lok 2)
पाताल लोक का दूसरा सीजन भी ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर 17 जनवरी से स्ट्रीम होगा. इस सीजन का दर्शक काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें, इस सीरीज का पहला सीजन काफी हिट रहा था.
आई वांट टू टॉक (I Want To Talk)
अभिषेक बच्चन की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई. अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर 17 जनवरी से स्ट्रीम होगी. अब यह देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि इस फिल्म को दर्शक कितना पसंद करते हैं.
चिड़िया उड़ (Chidiya Udd)
सीरीज चिड़िया उड़ में जैकी श्रॉफ, सिकंदर खेर जैसे एक्टर्स नजर आने वाले हैं. यह सीरीज 15 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो रही है.
गृहलक्ष्मी (Griha Laxmi)
हिना खान की सीरीज गृह लक्ष्मी ओटीटी प्लेटफॉर्म एपिक ऑन पर 16 जनवरी से स्ट्रीम होगी. जहां वह बीमारी के बीच में भी काम में काफी व्यस्त हैं. अब यह देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि इस सीरीज को दर्शक कितना पसंद करते हैं.
पावर ऑफ पांच (Power Of Paanch)
सीरीज पॉवर ऑफ पांच 17 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी. इस सीरीज में उर्वशी ढोलकिया अहम किरदार में नजर आने वाली हैं.
ये भी पढ़ें : Bigg Boss 18: घर से बेघर हुईं चाहत पांडे, विनर का किया खुलासा