Nyrraa Banerji With NDTV: अभिनेत्री नायरा बनर्जी (Nyrraa Banerji) इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म वन टू चा चा चा (One Two Cha Cha Chaa) को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद NDTV से खास बातचीत में नायरा ने न सिर्फ अपने अनुभव साझा किए, बल्कि अपने करियर, चुनौतियों और भविष्य की योजनाओं पर भी खुलकर बात की.
किसी भी कलाकार के लिए
इंटरव्यू की शुरुआत में जब नायरा से पूछा गया कि उनकी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है तो उन्हें कैसा महसूस हो रहा है ? उन्होंने कहा कि यह किसी भी कलाकार के लिए एक सपने के सच होने जैसा होता है. उन्होंने बताया कि साल की शुरुआत में ही उनकी पहली फिल्म रिलीज हुई है और वह भी एक बेहतरीन स्टारकास्ट के साथ, लंबे समय बाद हिंदी फिल्म में काम करना उनके लिए बेहद खास अनुभव रहा. नायरा के अनुसार, कॉमेडी और थ्रिलर उनका पसंदीदा जॉनर है और ‘चाचा चाचा' ने उन्हें वही मौका दिया, जिसकी उन्हें तलाश थी. आशुतोष राणा जैसे वरिष्ठ अभिनेता के साथ काम करने को लेकर पूछे गए सवाल पर नायरा ने खुद को सौभाग्यशाली बताया कि इतने सीनियर और अनुभवी कलाकार के साथ काम करना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है. नायरा ने यह भी कहा कि वह पहले भी कई बड़े कलाकारों के साथ काम कर चुकी हैं, लेकिन ऐसे दिग्गजों के साथ काम करने से कलाकार का ग्राफ और आत्मविश्वास दोनों बढ़ता है. दिलचस्प बात यह रही कि उन्हें फिल्म साइन होने की जानकारी शूट से सिर्फ एक दिन पहले मिली थी. उस वक्त वह दुबई में थीं और बिना किसी खास तैयारी या चर्चा के सीधे शूट के लिए पहुंच गईं. उन्होंने बताया कि महज तीन दिनों में गाने की शूटिंग पूरी कर ली गई.
खुद को किसी एक तरह के रोल
जब उनसे पूछा गया कि बॉलीवुड में कदम रखने के बाद क्या उन्हें नए ऑफर्स मिल रहे हैं, तो नायरा ने इस पर संतुलित जवाब दिया. वहीं, अपने पसंदीदा किरदारों को लेकर उन्होंने कहा कि वह खुद को किसी एक तरह के रोल तक सीमित नहीं रखना चाहतीं चूंकि उन्होंने पांच साल की लॉ की पढ़ाई की है. इसलिए वह भविष्य में किसी वकील का किरदार निभाने की इच्छा रखती हैं. टीवी कलाकारों के लिए बॉलीवुड में आने की चुनौतियों पर नायरा ने कहा कि उन्हें कभी ऐसी मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ा. उनके अनुसार टीवी और थिएटर में रिलीज होने वाली फिल्मों के काम करने के तरीके में फर्क जरूर होता है. उन्होंने खुद को एक ‘ऑल राउंडर' कलाकार बताया, जो वेब सीरीज, रियलिटी शोज, टीवी और फिल्मों सभी माध्यमों में सहज हैं. आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर नायरा ने ज्यादा खुलासा नहीं किया, लेकिन इतना जरूर कहा कि दर्शकों के लिए आगे बहुत कुछ दिलचस्प आने वाला है. कास्टिंग में सोशल मीडिया फॉलोअर्स को तवज्जो देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि एक वक्त ऐसा जरूर था, लेकिन जब ऐसी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर असर नहीं दिखा, तब इंडस्ट्री को समझ आ गया कि सिर्फ फॉलोअर्स से काम नहीं चलता.
यह भी पढ़ें : रिपब्लिक डे 2026 स्पेशल: ‘मातृभूमि' से लेकर 'संदेसें आते हैं' तक, देशभक्ति गीत जो दिल को छू जाते हैं
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)