विज्ञापन

रिपब्लिक डे 2026 स्पेशल: ‘मातृभूमि’ से लेकर 'संदेसें आते हैं' तक, देशभक्ति गीत जो दिल को छू जाते हैं

REPUBLIC DAY 2026 Latest: देशभक्ति गीतों की दुनिया में नया लेकिन बेहद असरदार गीत मातृभूमि अपनी गहरी भावनाओं और दिल को छू लेने वाले बोलों के लिए खास है. यह गीत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के प्रेरणादायक भाषणों और कविताओं से प्रेरित है और मातृभूमि के प्रति प्रेम को खूबसूरती से दर्शाता है.

रिपब्लिक डे 2026 स्पेशल:  ‘मातृभूमि’ से लेकर 'संदेसें आते हैं' तक, देशभक्ति गीत जो दिल को छू जाते हैं
bollywood news

REPUBLIC DAY 2026 Latest: जब पूरा भारत गणतंत्र दिवस मनाने के लिए एकजुट होता है, तब देशभक्ति की भावना सबसे ज्यादा और सबसे सच्चे रूप में संगीत के जरिए सामने आती है. सालों से बॉलीवुड और भारतीय सिनेमा ने हमें ऐसे गीत दिए हैं जो सिर्फ मनोरंजन नहीं करते, बल्कि गर्व जगाते हैं, भावनाएं छूते हैं और देश के लिए हुए बलिदानों की याद दिलाते हैं. आने वाली फिल्म बैटल ऑफ गलवान के दमदार गीत मातृभूमि से लेकर पीढ़ियों से पसंद किए जा रहे देशभक्ति के क्लासिक गानों तक, पेश है उन गीतों की खास सूची जो वाकई देश के दिल को झकझोर देते हैं.

मातृभूमि – बैटल ऑफ गलवान (2026)

देशभक्ति गीतों की दुनिया में नया लेकिन बेहद असरदार गीत मातृभूमि अपनी गहरी भावनाओं और दिल को छू लेने वाले बोलों के लिए खास है. यह गीत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के प्रेरणादायक भाषणों और कविताओं से प्रेरित है और मातृभूमि के प्रति प्रेम को खूबसूरती से दर्शाता है. हिमेश रेशमिया के संगीत और अरिजीत सिंह व श्रेया घोषाल की भावपूर्ण आवाज ने इस गीत को और भी असरदार बना दिया है. गलवान की ऐतिहासिक लड़ाई की पृष्ठभूमि में रचा गया यह गीत भारतीय सैनिकों के साहस, बलिदान और अडिग हौसले को दर्शाता है. यह एक आधुनिक देशभक्ति गीत है जो सुनते ही दिल से जुड़ जाता है.

ऐ वतन – राजी (2018)

दिल को छू लेने वाला यह गीत उन लोगों की खामोश ताकत और समर्पण को सलाम करता है जो चुपचाप देश की सेवा करते हैं. यह गीत दिखाता है कि देशप्रेम सिर्फ शोर-शराबा नहीं, बल्कि निस्वार्थ कर्तव्य भी है. अपनी सादगी और सच्चाई के कारण यह आज भी खास मौकों पर बहुत पसंद किया जाता है.

मां तुझे सलाम – ए.आर. रहमान (1997)

ए.आर. रहमान का यह ऐतिहासिक गीत हर देशभक्ति सूची का अहम हिस्सा है. मां तुझे सलाम भारत की विविधता, मजबूती और गर्व का प्रतीक है. इसके जोशीले बोल आज भी राष्ट्रीय आयोजनों, खेल जीत और गणतंत्र दिवस समारोहों में गूंजते हैं.

संदेसें आते हैं – बॉर्डर (1997)

यह भावुक गीत दूर सरहद पर तैनात सैनिकों की ज़िंदगी की झलक दिखाता है. चिट्ठियों और यादों के जरिए यह गीत उनके त्याग, इंतजार और कर्तव्य को दर्शाता है. यह भारतीय सिनेमा के सबसे भावनात्मक देशभक्ति गीतों में से एक है.

रंग दे बसंती चोला – द लीजेंड ऑफ भगत सिंह (2002)

भारत के स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित यह गीत क्रांतिकारी जज़्बे और युवाओं के साहस को दर्शाता है. इसके बोल देश के प्रति गर्व और जिम्मेदारी का एहसास कराते हैं, इसलिए यह छात्रों और युवाओं में खासा लोकप्रिय है.

वंदे मातरम् – विभिन्न संस्करण

चाहे शास्त्रीय रूप हो या आधुनिक फिल्मी अंदाज, वंदे मातरम् को कई बार नए रूप में पेश किया गया है, लेकिन इसकी भावना हमेशा वही रही है. यह गीत मातृभूमि के प्रति भक्ति का प्रतीक है और आज भी लोगों को जोड़ता है.

लक्ष्य टाइटल ट्रैक – लक्ष्य (2004)

जोश और प्रेरणा से भरा यह गीत संकल्प, अनुशासन और देश सेवा के उद्देश्य को दर्शाता है. इसकी ऊर्जा और प्रेरक बोल इसे गणतंत्र दिवस और स्कूल कार्यक्रमों का पसंदीदा गीत बनाते हैं.

यह भी पढ़ें : ‘मातृभूमि' गाने में चित्रांगदा सिंह ने बिखेरी चमक, 'बैटल ऑफ गलवान' को मिली गहराई

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close