विज्ञापन

Nitish Bharadwaj Exclusive: 'भगवान कृष्ण ने जिन उद्देश्यों को स्थापित किया, उनको अपने जीवन में उतारें'

Nitish Bharadwaj With NDTV: नितीश भारद्वाज ने कहा कि आजकल हम जन्माष्टमी इसलिए मना रहे हैं, क्योंकि दही हांडी फोड़ना है. क्या हम कृष्ण को समझना चाह रहे हैं या नहीं? जिन उद्देश्यों को कृष्ण ने स्थापित किया, उनको हम समझें और अपने जीवन में उतरें.

Nitish Bharadwaj Exclusive: 'भगवान कृष्ण ने जिन उद्देश्यों को स्थापित किया, उनको अपने जीवन में उतारें'
Nitish Bharadwaj With NDTV

Nitish Bharadwaj With NDTV: जन्माष्टमी को लेकर कृष्ण भक्त भगवान की भक्ति में डूबे हुए नजर आ रहे हैं. कृष्ण के भक्त हर साल जन्माष्टमी का इंतजार काफी बेसब्री से करते हैं. बता दें, आम लोगों के अलावा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी जन्माष्टमी को बड़े धूमधाम से मनाते हैं. बॉलीवुड एक्टर और महाभारत में भगवान कृष्ण का किरदार निभाने वाले नितीश भारद्वाज (Nitish Bharadwaj) ने NDTV से बात की और कृष्ण भक्ति के बारे में काफी कुछ कहा.

जन्माष्टमी क्यों मनाते हैं? 

नितीश भारद्वाज ने कहा कि आजकल हम जन्माष्टमी इसलिए मना रहे हैं, क्योंकि दही हांडी फोड़ना है. क्या हम कृष्ण को समझना चाह रहे हैं या नहीं? जिन उद्देश्यों को कृष्ण ने स्थापित किया, उनको हम समझें और अपने जीवन में उतरें. जब मैं कहूंगा कि हम कृष्ण भक्त हैं. इस तरीके से मैं कृष्णा का भक्त हूं क्योंकि मैं उस धर्म को मानता हूं जो मानवता का धर्म है. उनके अध्यात्म को अपने जीवन में उतारना इसलिए मैं वह कृष्ण भक्त हूं. लोगों को कृष्ण के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करना यही कृष्ण भक्ति है.

'कृष्ण के उद्देश्यों को फॉलो करता हूं'

नितीश ने कृष्ण के उद्देश्यों के बारे में कहा कि कृष्ण यादव कुल में पैदा हुए, वैश्य समाज में पले-बड़े और जनसमूह के साथ गायों को चराने के लिए जाते थे. इसलिए मैं कह सकता हूं कि वह सारे वर्णों के प्रतीक हैं. कृष्ण का प्रत्येक कृत्य लीला कहलाता है. मैं 35 सालों से कह रहा हूं, हर उम्र के लोगों को कृष्ण के उद्देश्यों को अपने जीवन में उतारना चाहिए, उनको पढ़ना चाहिए. आज के समय किसके जीवन में समस्या नहीं है? कृष्ण की जीवन में भी समस्याएं थीं. लेकिन वह अपने लक्ष्य की तरफ चलते रहे. समस्याओं से जूझते-जूझते समस्याओं पर हावी होना है. आपके जीवन में कंस और पूतना जरूर होंगे. मैं यूथ को सिर्फ यही कहूंगा कि अंतर्मुखी बनें.

यह भी पढ़ें : चिरंजीवी से लेकर कमल हासन तक, इन साउथ इंडियन सेलिब्रिटीज ने दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close