
Nishaanchi First Song: टीजर की दमदार और शानदार झलक दिखाने के बाद अमेजन स्टूडियोज इंडिया और जी म्यूजिक अब अपनी आने वाली फिल्म निशांची (Nishaanchi) का पहला गाना रिलीज करने जा रहे हैं. कल आने वाला यह गाना 'डियर कंट्री' एक जबरदस्त ट्रैक है, जो हमें सीधे फिल्म की देसी और मिट्टी की खुशबू वाली दुनिया में ले जाता है. जहां प्यार, बदला और किस्मत आपस में टकराते हैं. निशांची के असली देसी मसाला अंदाज को पकड़ते हुए, यह जोशीला गाना खत्म होने के बाद भी लंबे समय तक हमारे साथ रहेगा और हमें हर बीट महसूस कराएगा.
अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया
निशांची को अजय राय और रंजन सिंह ने जार पिक्चर्स के बैनर तले फ्लिप फिल्म्स के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है. इस दमदार एंटरटेनर को अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया है. निशांची 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म का टीजर कुछ दिन पहले रिलीज हुआ था. जिसमें आपको ड्रामा, इमोशनल सब कुछ नजर आया था. अगर इस फिल्म की बात करें तो यह दो सगे भाइयों की उलझी हुई कहानी को दिखाती है. जो बिल्कुल ही अलग-अलग रास्ते पर चले जाते हैं. जिसके बाद जो भी होता है वह उनकी किस्मत में लिखा होता है. इस फिल्म में आपको अपनी देसी मिट्टी की हर चीज दिखाई देगी. इस फिल्म में आपको एक आम इंसान का जीवन दिखाई देगा.
अनुराग कश्यप की फिल्मों में होता है देसी तड़का
अगर अनुराग कश्यप की फिल्मों की बात करें तो उनकी फिल्मों में आपको देसी तड़का दिखाई देता है. उनकी फिल्म में एक आम लोगों से जुड़ी जिंदगी दिखाई देती है. चाहे हम फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर 1 या गैंग्स ऑफ वासेपुर 2 की बात करें. इन फिल्मों में भी आपको एक्शन, इमोशंस सब कुछ दिखाई दिया था. अब दर्शक इस फिल्म में भी वही अनुराग कश्यप का अंदाज देखने की उम्मीद कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : 'जॉली एलएलबी 3' का टीजर हुआ आउट, आपस में भिड़े जगदीश और जगदीश्वर