
Jolly LLB 3 Teaser: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म जॉनी एलएलबी 3 (Jolly LLB 3) का टीजर रिलीज हो गया है. जिसमें आपको जगदीश और जगदीश्वर आपस में भीड़ते हुए दिखेंगे. इस फिल्म के टीजर का दर्शक काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अरशद वारसी (Arshad Warsi) और सौरभ शुक्ला (Saurabh Shukla) भी नजर आएंगे.
टीजर में क्या है खास
टीजर में आपको कॉमेडी और कोर्ट रूम ड्रामा भरपूर नजर आएगा. यह जॉली एलएलबी की तीसरी फ्रेंचाइजी है. जिसका निर्देशन सुभाष कपूर ने किया है. यह फिल्म 19 सितंबर को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. टीजर में अरशद वारसी (जगदीश त्यागी उर्फी जॉली) और अक्षय कुमार (जगदीश्वर मिश्रा उर्फ जॉली) के बीच नोक झोंक देखने को मिलती है. दोनों की नोक झोंक में सुंदरलाल त्रिपाठी यानी सौरभ शुक्ला बहुत परेशान हो जाते हैं. टीजर की शुरुआत में जज अरशद वारसी से कहते हैं कि आपका गुस्सा कम हुआ या नहीं. वह कहते हैं कि मैं बदल गया हूं माय लार्ड. जिसके जवाब में अक्षय तंज कसते हैं और बोलते हैं कि मैं असली जॉली हूं.
ये एक्ट्रेस आएंगी नजर
अगर फिल्म की कास्ट की बात करें तो अक्षय कुमार अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला के अलावा हुमा कुरैशी और अमृता राव भी अहम किरदार में नजर आएंगी. जहां ये दोनों एक्ट्रेस फिर से इस फिल्म में वापसी कर रही हैं. अमृता राव इस फिल्म के पार्ट 1 में नजर आई थीं.जहां पार्ट 2 में हुमा कुरैशी दिखाई दीं. अब दर्शक इस कॉमेडी फिल्म का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म मेकर दर्शकों के लिए एक कॉमेडी का तड़का लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म के टीजर के आने के बाद सोशल मीडिया पर भी लोग अपनी-अपनी राय दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें : 'केदारनाथ' से 'मेट्रो इन दिनों' तक, जन्मदिन पर देखिए सारा अली खान के दिलों छूने वाले किरदार