
Bollywood News: बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) की मोस्ट अवेटेड फिल्म एक दीवाने की दीवानियत (Ek Deewane ki Deewaniyat) का नया गाना 'बोल कफ्फरा क्या होगा' रिलीज हो गया है. हाल ही में एक्ट्रेस सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) ने अपने इंस्टाग्राम पर इस गाने से जुड़ा पोस्ट शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है कि दीवानों के आंसू से बह जाएगा जग सारा, बोल कफ्फरा क्या होगा. यह गाना अब रिलीज हो गया है. बता दें, यह फिल्म 21 दिसंबर को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा अहम किरदार में नजर आने वाले हैं. जहां फिल्म का फर्स्ट लुक दर्शकों के सामने आ गया है. जिसको देखकर लगता है कि यह एक रोमांटिक और इमोशनल फिल्म है.
गाना हुआ रिलीज
बता दें, यह गाना इमोशनल और दिल छूने वाला है. जहां हर्षवर्धन का किरदार भावुक सफर से गुजरा दिखाई देता है. वहीं एक्ट्रेस सोनम बाजवा ग्रेसफुल डांस करती नजर आती हैं. वीडियो में हर्षवर्धन का किरदार टूटे हुए आशिक के रूप में नजर आ रहा है और वह आंसुओं और संघर्षों से भरी जर्नी से गुजरता है. गाना फिल्म की स्टोरी लाइन की झलक दिखाता है. दूसरी तरफ सोनम बाजवा का डांस, एक्सप्रेशन, मूव्स, स्टाइल गाने में चार चांद लगा देते हैं. दर्शक इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार काफी बेसब्री से कर रहे हैं.
इन फिल्मों में आ चुकी हैं नजर
एक्ट्रेस सोनम बाजवा पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना चाहरा हैं. वह काफी पंजाब की बड़ी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. अगर उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इससे पहले फिल्म बागी 4 में नजर आई हैं. इस फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ हरनाज कौर संधू दिखाई दी हैं. इसके अलावा सोनम इस साल रिलीज हुई फिल्म हाउसफुल 4 में भी नजर आई हैं. उनकी इस आने वाले फिल्म से एक्ट्रेस को काफी उम्मीदें हैं. जो उनके बॉलीवुड करियर की दिशा तय करेगा.
ये भी पढ़ें: ब्रांड्स की दुनिया में दीपिका पहली पसंद, 2017 में खोले भारत के एंबेसडर्स के लिए राह