
Mardaani 3 Latest: यशराज फिल्म्स (Yashraj Films) ने नवरात्रि के पहले दिन दर्शकों को एक खास तोहफा दिया है. फिल्म मर्दानी 3 (Mardaani 3) का नया पोस्टर रिलीज हो गया है. जिसमें रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) पोस्टर में पिस्टल पकड़े हुए नजर आ रही हैं और बैकग्राउंड में दिल्ली पुलिस लिखा हुआ है. जिससे साफ-साफ समझ में आ रहा है कि यह फिल्म दिल्ली पुलिस के आस-पास घूमती है. इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा है कि नवरात्रि के पहले दिन अच्छाई की बुराई पर जीत का जश्न. रानी मुखर्जी एक बार फिर से पुलिस अफसर शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में लौट रही हैं. जो अपने करियर में मुश्किल केस की जांच करती हुई नजर आएंगी.
महिला प्रधान फिल्म
यह आने वाली फिल्म सबसे बड़ी महिला प्रधान फ्रेंचाइजी मानी जा रही है. जो पिछले 11 साल से दर्शकों के बीच अपनी खास पहचान बन चुकी है. इस फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर दर्शकों में उत्साह देखा जा रहा है. जहां फिर से रानी मुखर्जी पुलिस अफसर के किरदार में लौट रही हैं. इस फिल्म में भी खतरनाक विलेन नजर आने वाला है, जिसको शिवानी शिवाजी रॉय पकड़ती हुई नजर आएंगी. पोस्ट पर फैंस के रिएक्शन आना शुरू हो गए हैं. बहुत से लोग पोस्ट पर फायर इमोजी भेज रहे हैं. एक ने लिखा है कि पहली एक्ट्रेस हैं रानी मुखर्जी, जिनकी सोलो फिल्म भी चली है. किसी हीरो की जरूरत नहीं. दूसरे ने लिखा कि मैं बहुत एक्साइटेड हूं.
कब रिलीज होगी
पोस्ट में फिल्म की रिलीज डेट पर भी पर्दा उठ गया या. फिल्म 27 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. जहां फिल्म की रिलीज डेट आने के बाद अब एक्ट्रेस के फैंस उनकी दमदार वापसी पर काफी खुश हैं.
यह भी पढ़ें : सलमान-आमिर ने काजोल-ट्विंकल के शो के प्रीमियर एपिसोड में लगाया एंटरटेनमेंट का तड़का