
Series On Netflix: मार्च (March) का महीना शुरू हो चुका है और सिनेमा प्रेमियों के लिए भी इस महीने काफी सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हो चुकी हैं. जिन्हें देखकर आप अपनी बोरियत खत्म कर सकते हैं. आज हम आपको उन सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका आप ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर घर में बैठकर आनंद उठा सकते हैं.
डब्बा कार्टेल (Dabba Cartel)
शबाना आजमी की यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आ चुकी है. इस सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे पांच महिलाएं खाने के डिब्बे में ड्रग्स बेचने का काम करती हैं. बता दें, इस सीरीज में शबाना आजमी के अलावा साउथ की एक्ट्रेस ज्योतिका और शालिनी पांडे नजर आई हैं.
कोहरा (Kohrra)
यह सीरीज भी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. इस सीरीज में एक्टर वरुण सोबती नजर आए हैं. यह एक थ्रिलर सीरीज है. अगर आप बोर हो रहे हैं तो इस सीरीज का घर बैठे आनंद उठा सकते हैं.
ट्रायल बाय फ्री (Trial By Free)
एक्टर अभय देओल की यह सीरीज भी आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. इस सीरीज को प्रशांत नायर ने डायरेक्ट किया है. यह भी एक थ्रिलर सीरीज है, इसमें आपको अभय देओल के अलावा आशीष विद्यार्थी और अनुपम खेर जैसे तमाम एक्टर्स नजर आएंगे.
यू (You)
यू भी काफी इंटरेस्टिंग सीरीज है. इसको भी आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. इस सीरीज में आपको लुका पडोवन, जैक चेरी जैसे तमाम एक्टर्स नजर आएंगे. इन सीरीज के अलावा और काफी फिल्में और सीरीज भी इस महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार हैं. जिसमें इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की फिल्म नादानियां भी जल्द ही दर्शकों के बीच में आने वाली है. यह फिल्म 7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें : हनी सिंह ने 1 महीने में घटाया 17 किलो वजन, बताया डाइट प्लान