Nafisa Ali Birthday Special : बॉलीवुड एक्ट्रेस नफीसा अली (Nafisa Ali) का फिल्मी करियर भले ही छोटा रहा हो लेकिन उनकी पहचान किसी बड़े स्टार से कम नहीं है. आज नफीसा अली का जन्मदिन है. उनका जन्म 18 जनवरी 1957 को कोलकाता (Kolkata) में हुआ था. आज उनके जन्मदिन के मौके पर उनसे जुड़ी कई बातों पर चर्चा करेंगे.
यह भी पढ़ें : Do Aur Do Pyaar : विद्या बालन की नई फिल्म का फर्स्ट लुक आया सामने, रिलीज डेट भी हुई जारी
कैंसर से पीड़ित रहीं नफीसा
बॉलीवुड एक्ट्रेस नफीसा अली की जिंदगी काफी मुश्किलों भरी रही. उनको कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी हो गई थी. नफीसा ने अपनी कैंसर की बीमारी का डटकर सामना किया. वह अपने इन हालातों से लड़ीं और जीतकर खुद को दिलेर साबित कर दिया.
जब शादी के बीच आया अलग धर्म
नफीसा और रणवीर सिंह सोढ़ी एक दूसरे को काफी पसंद करते थे. इन दोनों ने शादी का फैसला कर लिया था. लेकिन रणबीर की मां इस फैसले के हक में नहीं थी.इसके पीछे की वजह थी इन दोनों का अलग-अलग धर्म लेकिन नफीसा और रणवीर को हारना बिल्कुल भी मंजूर नहीं था. ऐसे में इन दोनों ने कोलकाता में कोर्ट मैरिज कर ली थी.
जब पति रणवीर की मां ने नफीसा को नहीं स्वीकारा
इन दोनों की शादी के बाद नफीसा की जिंदगी में असली मुश्किलें आई थीं. उनकी सास ने उनको स्वीकार नहीं किया था. इस वजह से नफीसा को अपने पति रणवीर के दोस्तों के घर कुछ दिनों के लिए रहना पड़ा था. लेकिन कुछ समय बाद उनकी सास के बड़े भाई उनके पास आए और नफीसा को घर वापस ले गए और उनसे माफी भी मांगी. इसके बाद नफीसा और रणवीर ने सभी रीति रिवाज से धूमधाम से शादी की.
राजनीति में भी आ चुकी हैं नफीसा
नफीसा अली कुछ समय के लिए राजनीति में भी आई थीं. उन्होंने 2004 में कांग्रेस के टिकट पर साउथ कोलकाता सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा. लेकिन वह हार गईं. इसके बाद 2009 में उन्होंने समाजवादी पार्टी के टिकट पर लखनऊ से पर्चा भरा था. लेकिन उनका पर्चा सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया था. इसके बाद वह वापस कांग्रेस में आ गयीं. एक रिपोर्ट के अनुसार नफीसा, सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के काफी करीबी मानी जाती हैं.
यह भी पढ़ें : Ram Mandir Pran Pratishtha:अयोध्या की रामलीला में पहुंचे राकेश बेदी और बिंदु दारा सिंह, कहा-भगवान शिव की भूमिका निभाऊंगा