
Mardaani 3: बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) फिर से स्क्रीन पर वापसी करने जा रही हैं. बता दें, उनकी फिल्म मर्दानी 3 (Mardaani 3) को लेकर उनके फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जब इस फिल्म का अनाउंसमेंट हुआ तब से रानी के फैंस उनको फिर से एक्शन अवतार में देखने के लिए काफी बेताब हैं. इस फिल्म के पिछले दो पार्ट सुपर हिट रहे हैं. जिसमें रानी मुखर्जी ने एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभाया है. हाल ही में रानी मुखर्जी के फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. जहां फिल्म मर्दानी 3 की रिलीज डेट सामने आ गई है.
रिलीज डेट आई सामने
रानी मुखर्जी के फैंस के लिए मेकर्स गुड न्यूज लेकर आए हैं. प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म की रिलीज डेट बता दी है. फिल्म अगले साल होली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. जहां दर्शक फिर से पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय को स्क्रीन पर देखेंगे. जिसमें रानी न्याय के लिए लड़ती हुई और दुश्मनों को मारती हुई नजर आएंगी. प्रोडक्शन हाउस ने कैप्शन में लिखा है कि मर्दानी 3 काउंटडाउन शुरू, होली पर अच्छाई बुराई से लड़ेगी. क्योंकि शिवानी शिवाजी रॉय 27 फरवरी 2026 को बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है.
कैसे थे पिछले दो पार्ट्स ?
अगर इस फिल्म के पिछले दो पार्ट्स की बात करें तो इसका पहला पार्ट साल 2014 में रिलीज हुआ था. इस फिल्म की सफलता के बाद फिर इसका सेकंड पार्ट साल 2019 में रिलीज किया गया. पहला पार्ट मानव तस्करी पर आधारित था. जहां दूसरा पार्ट एक हत्यारे की कहानी पर आधारित था. जो महिलाओं को बहुत बुरी तरीके से मारता है. जहां उसको महिलाओं का कत्ल करने में काफी आनंद आता है. रानी मुखर्जी एक बहादुर अफसर के रूप में आरोपी को सजा देती हुई नजर आई हैं. इन दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया था.
यह भी पढ़ें : क्या नेशनल अवार्ड के हकदार हैं विक्रांत मैसी? इन फिल्मों में आएंगे नजर