
Mahira Khan: माहिरा खान (Mahira Khan) पाकिस्तान की बहुत बड़ी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने बॉलीवुड में भी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ फिल्म रईस (Raees) से डेब्यू किया था. इस फिल्म से माहिरा खान की भारत में भी काफी अच्छी फैंस फॉलोइंग बढ़ गई थी. बता दें, माहिरा खान काफी लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई हैं. क्योंकि उन्होंने भारत के ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के खिलाफ जहर उगला था. जिसको लेकर इंडिया में उनको विरोध का सामना करना पड़ा था. हाल ही में माहिरा खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें लोग उनसे बदतमीजी करते हुए नजर आ रहे हैं.
माहिरा खान के साथ हुई बदतमीजी
बता दें, इन दिनों माहिरा खान अपनी आने वाली फिल्म लव गुरु का जमकर प्रमोशन कर रही हैं. हाल ही में वह लंदन में फिल्म के प्रमोशन के लिए एक इवेंट में पहुंचीं. जहां उनके साथ कुछ अजब तरीके की हरकतें हुई. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें माहिरा खान भीड़ से बचते हुए नजर आ रही हैं. जहां फैंस उनके साथ फोटो शूट कराने के लिए भी उत्सुक दिख रहे हैं. इन सब को देख माहिरा खान काफी परेशान नजर आ रही हैं. माहिरा खान भीड़ से निकलने की कोशिश भी कर रही हैं. रिपोर्ट के अनुसार यह भी खबर है कि माहिरा खान के साथ बदतमीजी हुई है. माहिरा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
कब रिलीज होगी फिल्म
रिपोर्ट के अनुसार माहिरा खान की यह फिल्म 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. हालांकि भारत में पाकिस्तानी एक्टर्स बैन हैं. इसलिए यह फिल्म भारत में रिलीज नहीं होगी. इससे पहले भी पाकिस्तानी एक्टर फवाद अली बॉलीवुड की फिल्मों में नजर आ चुके हैं. लेकिन भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच उनको भी बॉलीवुड में बैन कर दिया गया.
ये भी पढ़े: क्या दीपिका पादुकोण से नाराज हैं संदीप रेड्डी वांगा? पोस्ट किया शेयर