
Shabana Azmi's Birthday Party: बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी (Shabana Azmi) ने 18 सितंबर को अपना 75वां जन्मदिन बेहद खास अंदाज में सेलिब्रेट किया. उन्होंने पार्टी रखी जिसमें बॉलीवुड के बड़े सेलिब्रिटीज नजर आए. जहां उन्होंने अपने अंदाज से पार्टी में चार चांद लगा दिए. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस शबाना के साथ डांस करते हुए नजर आ रही हैं.
वीडियो हुआ वायरल
रेखा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह शबाना आजमी, माधुरी दीक्षित, उर्मिला मातोंडकर, विद्या बालन के साथ फेमस गाना 'यह कैसी पहेली जिंदगानी' पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. सभी एक्ट्रेस ने अपनी फुल मस्ती से पार्टी का माहौल खुशनुमा बना दिया था. रेखा और माधुरी दीक्षित की जोड़ी ने अपने डांस से पार्टी में चार चांद लगा दिए थे. उनके डांस स्टेप्स ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. उर्मिला और विद्या बालन ने भी अपने डांस स्टाइल से पार्टी को खास बना दिया.
ये लोग भी आए
शबाना आजमी के जन्मदिन की पार्टी में इन एक्ट्रेस के अलावा मनीष मल्होत्रा, करण जौहर, सोनू निगम, फराह खान जैसे तमाम सिलेब्रिटीज ने शिरकत की. फराह खान ने एक खूबसूरत वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया जिसमें शबाना आजमी अपने पति और गीतकार जावेद अख्तर के साथ डांस करते हुए नजर आ रही हैं. फराह ने लिखा कि इस तरह से आप 75 साल की हो गईं, जन्मदिन मुबारक हो शबाना आजमी आप और जावेद साहब हमेशा ऐसे ही रहें. शबाना आजमी के फैंस उनको अब पर्दे पर देखने के लिए काफी बेताब हैं. बता दें, शबाना आजमी 80 के दशक की वो अभिनेत्री हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से बॉलीवुड में एक अलग ही मुकाम हासिल किया है. आज भी शबाना आजमी को काफी लोग फॉलो करते हैं उनकी फिल्में देखना पसंद करते हैं.
ये भी पढ़ें: मनीष पॉल ने गजराज राव को 'जॉली एलएलबी 3' के लिए दी शुभकामनाएं, फोटो की शेयर