विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2024

Kantara 2: 'कांतारा 2' का टीजर हुआ आउट, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

Kantara 2 Teaser Out: 'कांतारा 2' का टीजर रिलीज हो चुका है. जहां इस फिल्म में पार्ट वन से आगे की कहानी दिखाई जाएगी. यह टीजर 82 सेकंड का है. जिसकी शुरुआत इन शब्दों से होती है कि वह पल आ गया है.

Kantara 2: 'कांतारा 2' का टीजर हुआ आउट, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
Kantara 2 Teaser Out

Kantara 2 Teaser Out: ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की फिल्म कांतारा (Kantara) साल 2022 की सुपरहिट फिल्मों में से एक है. इस फिल्म ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री के अलावा नॉर्थ जोन में भी अच्छी खासी कमाई की थी. इस फिल्म के सक्सेस के बाद दर्शक फिल्म कांतारा 2 (Kantara 2) का इंतजार काफी बेसब्री से कर रहे हैं. फिल्म का फर्स्ट लुक देखने के बाद उनके फैंस अब ये जानने के लिए काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं कि फिल्म कांतारा 2 में उनका पसंदीदा एक्टर अब नया क्या करने वाला है. दूसरी तरफ फिल्म का टीजर आउट हो गया है. इसके साथ ही रिलीज डेट का अनाउंसमेंट भी हो गया है.

'कांतारा 2' का टीजर हुआ रिलीज

बता दें, 'कांतारा 2' का टीजर रिलीज हो चुका है. जहां इस फिल्म में पार्ट वन से आगे की कहानी दिखाई जाएगी. यह टीजर 82 सेकंड का है. जिसकी शुरुआत इन शब्दों से होती है कि वह पल आ गया है. इसके बाद स्क्रीन पर कुछ जलता हुआ दिखाई देता है. फिर बैकग्राउंड में एक इमेज में एक्टर मसाल लेकर जंगल से गुजरते हुए दिखाई देते हैं. फिर एक्टर आग में घिर जाते हैं. टीजर में एक्टर बहुत ही खूंखार लुक में नजर आ रहे हैं. ऋषभ शेट्टी हाथ में त्रिशूल पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. ऋषभ शेट्टी का यह लुक देखने के बाद उनके चाहने वाले उनको इस किरदार में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को गांधी जयंती के मौके पर देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म कांतारा 1 को ऋषभ शेट्टी ने डायरेक्ट किया था. इसके बाद उन्हें बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय अवार्ड भी मिला था. इसके बाद लोगों की नजर अब उनकी इस आने वाली फिल्म पर टिकी है.

ये भी पढ़ें: Deepika Padukone: कॉमेडियन ने उड़ाया दीपिका पादुकोण के मां बनने का मजाक, फैंस ने लताड़ा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close