
Akshay Kumar: तेलुगू सिनेमा की भव्य पेशकश कन्नप्पा, प्रभास, मोहनलाल, काजल अग्रवाल और कई बड़े कलाकारों से सजी इस फिल्म में एक खास सरप्राइज बनकर अक्षय कुमार उभरे हैं, जो भगवान शिव की भूमिका में नजर आए हैं. यह सिर्फ एक छोटी सी झलक नहीं, बल्कि एक भावनात्मक और आध्यात्मिक रूप से गहराई लिए प्रदर्शन है, जो फिल्म के महत्वपूर्ण मोड़ों को मजबूती देता है.
जबरदस्त सराहना मिल रही
सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार की इस कैमियो को जबरदस्त सराहना मिल रही है. फैंस ने उनकी स्क्रीन प्रेजेंस की जमकर तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा, “अक्षय कुमार क्लाइमैक्स में आग लगा देते हैं,” वहीं दूसरे ने कहा, “अक्षय कुमार शिव के अवतार में छा गए”. कई लोगों ने ये भी कहा कि वो छोटे लेकिन यादगार रोल्स में अब महारत हासिल कर चुके हैं. अक्षय कुमार कैमियो में भी चमक जाते हैं. यह सब दर्शाता है कि उनकी आध्यात्मिक ऊर्जा से भरी परफॉर्मेंस ने दर्शकों के दिलों को छू लिया है, चाहे वो किसी भी भाषा के हों. हिंदी सिनेमा में पहले भी भगवान शिव की भूमिका निभा चुके अक्षय कुमार, कन्नप्पा में पूरे आत्मविश्वास और शांति के साथ प्रवेश करते हैं. लेकिन अक्षय कुमार की छोटी सी उपस्थिति भी एक मजबूत छाप छोड़ती है. वो कहानी को ऊंचाई देती है और उनके दृश्य फिल्म खत्म होने के बाद भी मन में गूंजते रहते हैं.
पौराणिक किरदारों तक सफर
अपने करियर में अक्षय कुमार ने एक्शन, कॉमेडी, सामाजिक मुद्दों वाली फिल्मों से लेकर अब पौराणिक किरदारों तक सफर तय किया है. ओएमजी 2 से लेकर कन्नप्पा तक उनका रुझान अब आध्यात्मिक और गहराई से भरे पात्रों की ओर होता जा रहा है. यह सिर्फ एक अभिनय नहीं, बल्कि आत्मिक संयम और गंभीरता की मांग करता है. कन्नप्पा के जरिए अक्षय न केवल अपने करियर में एक यादगार अध्याय जोड़ते हैं, बल्कि तेलुगू सिनेमा में भी एक प्रभावशाली और यादगार एंट्री दर्ज करते हैं, वो भी केवल एक कैमियो के जरिए.
ये भी पढ़ें: कृति सेनन बनीं फिल्ममेकर्स की पहली पसंद, हर बड़ी फ्रेंचाइजी में मिल रही है जगह