
Kamalika Guha With NDTV: सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2) ने स्टार प्लस पर अपना कब्जा जमा लिया है. बता दें, यह शो सबसे हाईएस्ट टीआरपी पर चल रहा है. शो की सभी कास्ट दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. लेकिन स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के अलावा एक्ट्रेस कमलिका गुहा ठाकुरता (Kamalika Guha Thakurta) ने भी गायत्री के किरदार में वापसी की है. हाल ही में उन्होंने NDTV से अपने एक्सपीरियंस शेयर किए.
'नए किरदारों को इंट्रोड्यूस कर रहे'
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि जब यह शो की स्क्रिप्ट हमें दी गई तो पहले ही बता दिया था कि इस सीजन में नए किरदारों को इंट्रोड्यूस किया जाएगा. जो नए कैरेक्टर्स आए हैं, उन पर शो हाईलाइट होगा और उनकी कहानी दिखाई जाएगी. लेकिन आगे चलकर आपको गायत्री जैसे किरदार भी ज्यादा देखने के लिए मिलेंगे. अगर मैं अपने किरदार की बात करूं तो गायत्री इस सीजन में एंटी गोनिस्ट है. यह ऑडियंस के लिए बहुत शॉकिंग था. इस सीजन में गायत्री नेगेटिव किरदार में हैं. एकता कपूर भी चाहती हैं कि गायत्री का किरदार नेगेटिव दिखाई दे.
आने वाले एपिसोड्स में क्या होगा खास
जब एक्ट्रेस से जब पूछा गया कि आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों को क्या देखने मिलेगा? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि आपने शो में जितना देखा है, हमने अभी उतना ही पोर्शन शूट किया है. अभी हम वही हैं, जहां आप लोग टीवी पर देख रहे हैं.
क्या शो जल्द होगा खत्म?
जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि यह शो सिर्फ 150 एपिसोड्स का बना है? इस बात पर उन्होंने कहा कि जो बात आपने सुनी है, वही मैंने सोशल मीडिया पर देखी है. एकता कपूर का मन है कि इस शो को वह एक अच्छी फिनिशिंग तक लेकर जाएं. एपिसोड्स कितने होंगे यह तो मुझे नहीं पता लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा कि शो के एपिसोड्स लिमिटेड होंगे. मैं इतना कह सकती हूं कि 8 साल तक तो यह शो नहीं चलेगा.लेकिन इस सीजन का फुल स्टॉप कब आएगा, यह मैं नहीं बता सकती.
यह भी पढ़ें : अहान पांडे से बनीता संधू तक, सेलेब्स ने ‘निशानची' टीजर की जमकर तारीफ की
यह भी पढ़ें : Parvin Dabas Exclusive: 'काम में व्यस्त रहना ये हर आदमी की जिंदगी, इसको इंजॉय करो..'