
Parvin Dabas With NDTV: बॉलीवुड एक्टर परवीन डबास वो नाम है. जिन्होंने बॉलीवुड की एक से एक बड़ी हिट फिल्मों में काम किया है. जिसमें रागिनी एमएमएस 2 सहित काफी फिल्मों के नाम शामिल हैं. बता दें, इन दिनों परवीन अपनी रेसलिंग टीम प्रो पंजा लीग को लेकर खबरों में हैं. क्योंकि मध्य प्रदेश के ग्वालियर में उनकी टीम का इवेंट हो रहा है. इसके अलावा उनकी सीरीज अंधेरा भी 14 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. इस मौके पर एक्टर ने NDTV से बात की.
सारी चीजों को एक साथ कैसे मैनेज करते हैं ?
परवीन ने बताया कि इन दिनों हम ग्वालियर में प्रो पंजा लीग का इवेंट कर रहे हैं. इसके अलावा मेरी सीरीज अंधेरा भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है. जिसके प्रोमोशन में इन दिनों व्यस्त हूं. इसके अलावा मेरी एक फिल्म की शूटिंग भी है. यह इवेंट खत्म करने के बाद शूटिंग को पूरा करने के लिए जाऊंगा. मेरी तीन अलग-अलग चीजें एक साथ चल रही हैं. यह एक आदमी की जिंदगी है, इसको इंजॉय भी करना चाहिए.
सीरीज रिलीज हो रही
एक्टर ने आगे कहा कि 14 अगस्त को मेरी सीरीज अंधेरे रिलीज हो रही है. इसके अलावा ग्वालियर में हमारी टीम का इवेंट चल रहा है. यह 21 अगस्त तक दर्शकों को लाइव देखने के लिए मिल रहा है. एक्टर ने आगे कहा कि आप अंधेरा को पूरी तरीके से हॉरर नहीं कह सकते. इसको साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म भी कहूंगा. जिसमें बहुत सारे हॉरर एलिमेंट्स हैं. यह मेरा दूसरा हॉरर प्रोजेक्ट होगा, क्योंकि इससे पहले मैं रागिनी एमएमएस 2 में भी काम कर चुका हूं, जो बहुत बड़ी हिट थी. मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को यह सीरीज भी बहुत पसंद आएगी.
'बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा'
परवीन ने आगे कहा कि ग्वालियर में हमारी टीम का जो इवेंट हो रहा है. उसको ऑडियंस का बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. इवेंट के पहले दिन रेसलर खली और एक्टर राजपाल यादव आए थे. हमको यह उम्मीद थी कि हमारा इवेंट सक्सेसफुल होगा, लेकिन इतने सारे लोग आएंगे, यह हमको उम्मीद बिल्कुल भी नहीं थी.
यह भी पढ़ें : ‘120 बहादुर' टीजर को मिले प्यार पर फरहान अख्तर ने फैंस को कहा धन्यवाद