Jason Shah Exclusive With NDTV: नेटफ्लिक्स की सीरीज हीरामंडी (Heeramandi) इन दिनों हर किसी की जुबान पर चढ़ी हुई हैं. जहां दर्शक सीरीज को काफी पसंद भी कर रहे हैं. सीरीज में मनीषा कोइराला (Manisha Koirala), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) जैसी एक्ट्रेस नजर आई हैं. तो वहीं, इस प्रोजेक्ट में कार्टराइट का किरदार निभाने वाले एक्टर जेसन शाह (Jason Shah) ने NDTV से बात की और अपने किरदार और दूसरी बातों को लेकर काफी कुछ कहा...
अपनी हिंदी को लेकर कही यह बात
जब जेसन से पूछा गया कि आप जब किसी ऑडिशन के लिए जाते हैं, तो लोग आपकी हिंदी को लेकर सवाल करते हैं क्या? इसका जवाब देते हुए जेसन ने कहा कि जी हां, यह तो मेरे साथ हर रोज होता है. जब लोग मेरे लुक को देखते हैं तो उनको विश्वास नहीं होता कि मुझे हिंदी आती भी है...
हॉलीवुड को छोड़ बॉलीवुड की तरफ रुख
बॉलीवुड में काम करने के सवाल को लेकर जेसन ने आगे कहा, 'जब मैं न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी में एक्टिंग सीख रहा था, जब मेरे साथी मुझसे पूछते थे कि आप इंडिया में काम करना पसंद करोगे, तब मैंने कहा कि हां मैं बिल्कुल बॉलीवुड में काम करना पसंद करूंगा. मैं इतना कहूंगा कि देश दिल में है और दिल हिंदुस्तान में है. एक बात जरूर है कि जहां आपका जन्म हुआ वहां आप कुछ करके दिखाना चाहते हो, लेकिन अभी तो मैं यहीं काम कर रहा हूं.'
ऐसे मिली सीरीज हीरामंडी
जब जेसन से पूछा गया कि आपको सीरीज हीरामंडी कैसे मिली? इसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा. 'मैं काफी लंबे समय से मुंबई में हूं. मैंने काफी टीवी शोज में भी काम किया है. बहुत से कास्टिंग डायरेक्टर मुझसे मिल चुके हैं. मेरे पास एक दिन सीरीज हीरामंडी के ऑडिशन के लिए कॉल आया. मैंने ऑडिशन दिया. इसके बाद मुझे भंसाली जी के ऑफिस में मिलने के लिए बुलाया. वहां ऑफिस में मुझे स्क्रिप्ट पढ़ने के लिए कहा. मैं समझ गया था कि जब आपके हाथ में स्क्रिप्ट आती है तो आपका रोल लगभग पक्का हो जाता है और मेरी हीरामंडी में कास्टिंग हो गई.'
जब डायलॉग भूल गए थे जेसन
जब जेसन से पूछा गया कि कभी आपके साथ ऐसा हुआ कि आप किसी एक्ट्रेस के सामने डायलॉग भूल गए हों. इसका जवाब देते हुए जेसन ने कहा, 'जी हां यह मेरे साथ अदिति राव हैदरी के साथ सीन शूट करते समय हुआ था. यह उस दिन की बात है जब मैं अदिति राव से कुछ समय पहले ही सेट पर पहुंचा था. लेकिन, मुझे किसी ने गलत स्क्रिप्ट देती थी. जिसके डायलॉग मैंने याद कर लिए थे. जब सीरीज की मेकर वहां पहुंचीं और उन्होंने देखा कि मेरे हाथ में गलत स्क्रिप्ट है. तब उन्होंने मुझे सही स्क्रिप्ट देते हुए कहा कि प्लीज हमारे पास समय नहीं है आप जैसे भी करके जल्दी डायलॉग याद कर लें. उसी वक्त में डायलॉग भूल रहा था लेकिन मुझ में कॉन्फिडेंस बहुत ज्यादा था.'
समलैंगिक किरदार को लेकर यह कहा
जब जेसन से पूछा गया कि आपने अपने समलैंगिक किरदार को करने के लिए कैसे तैयारीयां की? इसका जवाब देते हुए जेसन ने कहा, 'मुझे पता था भंसाली जी की सीरीज में ऐसा कुछ गंदा नहीं दिखाया जाएगा. लेकिन, मैं और इंद्रेश मालिक, हम दोनों काफी नर्वस थे और सीन शूट करने से पहले हमने काफी मस्ती की. वहीं संजय लीला भंसाली ने हमसे कहा कि आप वैनिटी वैन में जाकर आपस में बात करो और जितना अच्छा हो उतना अच्छा सीन देने की कोशिश करो और हमने अपना बेस्ट सीन दिया.'
क्या बिग बॉस ओटीटी 3 में नजर आएंगे जेसन?
जब जेसन से पूछा गया कि सूत्रों से खबर मिली है कि आपको बिग बॉस ओटीटी 3 के लिए अप्रोच किया गया है, क्या यह सच है? इसका जवाब देते हुए जेसन ने कहा, 'जी हां यह सही बात है. मेरे पास बिग बॉस ओटीटी 3 के लिए फोन आया था. लेकिन मैं अभी एक इतनी बड़ी सीरीज में काम कर चुका हूं. मुझे इतना बड़ा प्लेटफॉर्म मिला है. अब मुझे लगता है कि अपने करियर को लेकर सही फैसला लेना चाहिए.'
ये भी पढ़ें : Bhaiyya Ji Collection Day 1: मनोज बाजपेयी की 'Bhaiyya Ji' का कैसा रहा बॉक्स ऑफिस पर हाल? पहले दिन कमाए इतने करोड़