
Jaat Latest Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny deol) की फिल्म जाट (Jaat) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म को साउथ एक्शन फिल्म जैसा बताया जा रहा है. बता दें, सनी देओल गदर 2 (Gadar 2) के बाद फिर से स्क्रीन पर नजर आए हैं. जहां सनी देओल के फैंस उनको फिल्म में देखने के लिए काफी बेताब थे.
फिल्म का कलेक्शन
सनी देओल के फैंस उनको स्क्रीन पर देखने के लिए काफी उत्सुक दिखाई दे रहे थे. अगर फिल्म के अभी तक के कलेक्शन की बात करें तो रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने दोपहर 2:30 बजे तक 3.56 करोड़ रूपये का कलेक्शन कर लिया है. लेकिन फिल्म के फाइनली कलेक्शन रात 10.30 बजे के बाद ही अपडेट होंगे. जहां कलेक्शन में बढ़ोतरी होने की उम्मीद भी जताई जा रही है. फिल्म में सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) भी नजर आए हैं.
कल हुई थी स्क्रीनिंग
फिल्म जाट की बीते दिनों स्क्रीनिंग रखी गई. जिसमें बॉलीवुड के तमाम सिलेब्रिटीज शामिल हुए. जहां सबसे ज्यादा लाइमलाइट एक्टर धर्मेंद्र ने बटोरी. क्योंकि धर्मेंद्र ने कल जमकर डांस किया. जहां अपने बेटे सनी देओल की फिल्म की स्क्रीनिंग में धर्मेंद्र काफी खुश नजर आ रहे थे. बता दें, धर्मेंद्र का डांस करते में वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. सबसे बड़ी बात यह है कि यह फिल्म छावा और सिकंदर जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी या नहीं. इसके लिए आपको अभी थोड़ा सा इंतजार करना होगा. रणदीप हुडा के लिए यह फिल्म हिट होना बहुत ही जरूरी है. क्योंकि हम इससे रणदीप हुडा की कम बैक फिल्म कह सकते हैं. क्योंकि रणदीप भी काफी समय से स्क्रीन से गायब चल रहे हैं.
ये भी पढ़े: Sharad Kelkar Exclusive: एक्टिंग से ज्यादा आवाज ने दिलाई पहचान, शरद की अनसुनी कहानी