
Sunny Deol: सनी देओल (Sunny Deol) के फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. बता दें, उनकी फिल्म जाट (Jaat) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. जहां फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म में सनी देओल एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं. जहां सनी देओल के फैंस उनको फिर से एक्शन अवतार में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. बता दें, इससे पहले सनी देओल गदर 2 (Gadar 2) में नजर आए थे. जहां इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. अब फिल्म जाट का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसके ट्रेलर में ऐसा खास है क्या, चलिए आपको बताते हैं.
ट्रेलर में ये है खास
हाल ही में फिल्म का जो ट्रेलर रिलीज हुआ है, उसमें शुरुआत में आप देख सकते हैं कि एक किसान खेती करते हुए नजर आता है. जहां उसको एक मृत आदमी का हाथ मिलता है. जिसके बाद औरत के चिल्लाने की आवाज सुनाई देती है. फिर आपको एक महिला पुलिस नजर आती है. जो लोगों से पूछती है कि ये सब किसने किया है? फिल्म में रणदीप हुड्डा भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में आपको एक्शन, सस्पेंस सब कुछ नजर आने वाला है. जहां फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद यह सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
यह फिल्म देशभर में 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. बता दें, ट्रेलर में सनी देओल एक सीन में हाथ से पंखा उखाड़ते नजर आ रहे हैं. यह सीन देखने के बाद दर्शकों का एक्साइटमेंट और बढ़ गया है. इस फिल्म में सनी देओल, रणदीप हुडा के अलावा सैयामी खेर भी अहम किरदार में नजर आ रही हैं. वहीं रणदीप हुडा एक खूंखार विलेन के किरदार में दिख रहे हैं.
यह भी पढ़ें : 'Kesari 2' का टीजर हुआ आउट, जलियांवाला बाग की दिखी झलक