
Jaat: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) काफी समय से अपनी आने वाली फिल्म जाट (Jaat) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. बता दें, यह उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म है. जिसका दर्शक काफी दिनों से इंतजार कर रहे हैं. आज फिल्म देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. जहां बीते दिन इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. जिसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री के तमाम बड़े चेहरे शामिल हुए. जहां सनी देओल के पापा और बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) भी स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे. जहां से उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में धर्मेंद्र क्या कर रहे हैं, चलिए आपको बताते हैं.
वीडियो हुआ वायरल
हाल ही में फिल्म जाट की स्पेशल स्क्रीनिंग से धर्मेंद्र का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें धर्मेंद्र ढोल पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. धर्मेंद्र प्रिंटेड शर्ट के साथ ब्लैक पैंट पहने नजर आ रहे हैं. उन्होंने ब्लैक कैप भी लगाई हुई है. धर्मेंद्र अपने बेटे सनी देओल की फिल्म की स्क्रीनिंग में काफी खुश नजर आ रहे हैं. धर्मेंद्र 89 साल के हो चुके हैं. लेकिन इस उम्र में भी उनका जोश फैंस को काफी इंप्रेस कर रहा है. धर्मेंद्र की इस वीडियो पर लोग काफी कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि धर्मेंद्र जी इस उम्र में भी उतने ही हैंडसम हैं. तो एक और ने लिखा है कि वह क्या बात है.
ये एक्टर्स आएंगे नजर
अगर फिल्म की कास्ट की बात करें तो सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा भी नजर आएंगे. वहीं एक्टर उर्वशी रौतेला भी फिल्म में एक आइटम डांस करते दिखेंगी. अगर फिल्म की कहानी की बात करें तो रणदीप श्रीलंका के माफिया का किरदार निभा रहे हैं. सनी देओल पुलिस अफसर के किरदार में नजर आएंगे.
ये भी पढ़े: Sharad Kelkar Exclusive: एक्टिंग से ज्यादा आवाज ने दिलाई पहचान, शरद की अनसुनी कहानी