Indian Idol: सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन, जो भारत के सबसे पसंदीदा एंटरटेनमेंट चैनलों में से एक है. एक बार फिर लेकर आया है एक शानदार म्यूजिकल सेलिब्रेशन इंडियन आइडल: यादों की प्लेलिस्ट. इस नए सीजन में 90 के दशक के सुनहरे दौर को फिर से जिंदा किया जाएगा, जहां पुरानी यादें और सदाबहार धुनें एक साथ मिलेंगी.
डियन आइडल एक बार फिर लौट आया
देश के बेहतरीन सिंगर्स को पहचान देने वाला शो इंडियन आइडल एक बार फिर लौट आया है और इस बार साथ जजों की शानदार तिकड़ी श्रेया घोषाल, विशाल ददलानी और बादशाह हैं. देशभर से आए कंटेस्टेंट अपनी आवाज और जोश से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. जिससे इस सीजन को बना दिया है संगीत, यादों और खूबसूरत जश्न. इंडियन आइडल: यादों की प्लेलिस्ट न सिर्फ दर्शकों के दिलों में जगह बना रहा है, बल्कि इसे एंटरटेनमेंट जगत से भी खूब प्यार मिल रहा है. मराठी मनोरंजन जगत की मशहूर हस्तियां जैसे प्रियदर्शनी इंदलकर और नम्रता संभेराव ने इस साल के शो की थीम की तारीफ की है और अपनी यादों की प्लेलिस्ट भी शेयर की है.
मेरी यादों की प्लेलिस्ट
प्रियदर्शनी इंदलकर ने कहा कि मेरी यादों की प्लेलिस्ट में है ये गाना, 'राब्ता'. यह गाना किसी एक इंसान की याद नहीं दिलाता, पर जिन्दगी में प्यार की याद जरूर दिलाता है. वहीं, नम्रता संभेराव ने साझा किया कि मेरी यादों की प्लेलिस्ट में भी एक गाना है जो मैं अक्सर मेरे हसबैंड के लिए गाती हूं और एक्चुअली मेरे हसबैंड का यह फेवरेट सॉन्ग है 'दिल दीवाना बिन सजना के'. इस तरह के जाने-माने नामों से मिल रहा जबरदस्त समर्थन इंडियन आइडल की विरासत को दर्शाता है. साथ ही यह भी दिखाता है कि इसका नया सीजन 'यादों की प्लेलिस्ट' दर्शकों और मनोरंजन जगत दोनों के दिलों को कैसे जीत रहा है.
ये भी पढ़ें: 'द पैराडाइज' टीम ने हॉलीवुड स्टार रयान रेनॉल्ड्स को किया अप्रोच, जल्द जुड़ सकते हैं फिल्म से