The Paradise Latest: डायरेक्टर श्रीकांत ओडेला के निर्देशन में बनी फिल्म द पैराडाइज (The Paradise) जल्द ही भारत की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्मों में से एक बन गई है. यह फिल्म नेचुरल स्टार नानी और डायरेक्टर श्रीकांत ओडेला की एक और बड़ी कोलैबोरेशन है, जिन्होंने साथ में दसरा जैसी ब्लॉकबस्टर दी थी. अब ताजा अपडेट के मुताबिक, फिल्म की टीम ने हॉलीवुड सुपरस्टार रयान रेनॉल्ड्स (Ryan Reynolds) को बतौर प्रेजेंटर जुड़ने का ऑफर दिया है.
रेनॉल्ड्स को प्रेजेंटर बनने का ऑफर
लगता है 'द पैराडाइज' सच में ग्लोबल लेवल पर जाने की तैयारी में है. फिल्म की टीम ने हॉलीवुड के मशहूर एक्टर रयान रेनॉल्ड्स को प्रेजेंटर बनने का ऑफर दिया है. प्रोड्यूसर एसएलवी सिनेमा और उनकी टीम पिछले तीन महीनों से रयान की टीम से बात करने की कोशिश कर रही थी. आखिरकार पिछले दो हफ्तों में उनका संपर्क हुआ है और अब इस पर चर्चा चल रही है. इसके अलावा द पैराडाइज डायरेक्टर श्रीकांत ओडेला की एक और शानदार फिल्म होने वाली है, जो उनके अलग विजन को दिखाएगी. उनकी बारीकियों का यही जादू है जिसने उनके हर काम को चर्चा का विषय बना दिया है. उन्होंने दसरा से डायरेक्शन की शुरुआत की थी, जो क्रिटिक्स को बहुत पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है. नानी के करियर की ये सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म रही. अब द पैराडाइज के साथ, श्रीकांत ओडेला से उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं.
आठ भाषाओं में रिलीज होगी
'द पैराडाइज' को एसएलवी सिनेमाज ने प्रोड्यूस किया है, जिसके हेड सुधाकर चेरुकुरी हैं. यह वही प्रोडक्शन हाउस है जिसने सुपरहिट फिल्म दसरा बनाई थी. यह फिल्म 26 मार्च 2026 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी और आठ भाषाओं हिंदी, तेलुगु, तमिल, इंग्लिश, स्पैनिश, बंगाली, कन्नड़ और मलयालम में दिखाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: 'लंदन ड्रीम्स' के पूरे हुए 16 साल, विपुल अमृतलाल शाह ने मनाया दोस्ती और सपनों का जश्न