विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2025

IIFA  Awards 2025: नितांशी गोयल को बेस्ट एक्ट्रेस तो कार्तिक आर्यन को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, 'लापता लेडीज' ने जीते 10 खिताब

IIFA  Awards 2025 Winners List: आईफा अवॉर्ड्स 2025 के विनर्स की घोषणा हो गई है. फिल्म लापता लेडीज का सबसे ज्यादा अवॉर्ड मिला है. तो वहीं कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 ने भी कई अवॉर्ड अपने नाम किए हैं. यहां देखें IIFA अवार्ड्स 2025 विनर्स की लिस्ट.

IIFA  Awards 2025: नितांशी गोयल को बेस्ट एक्ट्रेस तो कार्तिक आर्यन को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, 'लापता लेडीज' ने जीते 10 खिताब

IIFA  Awards 2025 Winners List: आईफा (IIFA) अवॉड‌्‌र्स सेरेमनी रविवार को जयपुर में हुई. इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड का आयोजन जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में किया गया. इस अवॉर्ड शो में
'लापता लेडीज' को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड दिया गया. बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड नितांशी गोयल ने जीता. वहीं कार्तिक आर्यन को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. बता दें कि फिल्म 'लापता लेडीज' सबसे ज्यादा 10 अवॉर्ड जीते. यहां जानते हैं IIFA अवार्ड्स 2025 विनर्स की लिस्ट.

आईफा अवॉर्ड 2025 विनर्स लिस्ट (IIFA Awards 2025 Winners List)

बेस्ट फिल्म- लापता लेडीज

बेस्ट लीड एक्ट्रेस (फीमेल)- नितांशी गोयल (लापता लेडीज)

बेस्ट लीड एक्टर (मेल)- कार्तिक आर्यन (भूल भुलैया 3)

बेस्ट डायरेक्टर- किरण राव (लापता लेडीज) 

बेस्ट परफॉर्मेंस इन सपोर्टिंग रोल (मेल)- रवि किशन (लापता लेडीज)

बेस्ट परफॉर्मेंस इन सपोर्टिंग रोल (फीमेल)- जानकी बोदीवाला (शैतान)

बेस्ट डेब्यू (मेल)- लक्ष्य लालवानी- (Kill)

बेस्ट डेब्यू फीमेल- प्रतिभा रांता (लापता लेडीज)

बेस्ट स्टोरी (ओरिजनल) - बिपलाब गोस्वामी  (लापता लेडीज)

भारतीय सिनेमा में आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट- राकेश रोशन

बेस्ट डायरेक्टोरियल डेब्यू- कुणाल खेमू ( मडगांव एक्सप्रेस)

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर - राम संपत (लापता देवियों)

बेस्ट डायलॉग- अर्जुन धवन, आदित्य धर, आदित्य सुहास जंभाले, मोनाल ठाकर - आर्टिकल 370

बेस्ट लिरिक्स- प्रशांत पांडे (लापता लेडीज का गाना सजनी) 

बेस्ट सिंगर मेल- जुबिन नौटियाल (धारा 370 का दुआ) 

बेस्ट सिंगर फीमेल- श्रेया घोषाल (भूल भुलैया 3  का अमी जे तोमर 3.0) 

बेस्ट साउंड डिजाइन- सुबाष साहू, बोलोय कुमार डोलोई, राहुल करपे - (किल)

बेस्ट स्क्रीनप्ले- स्नेहा देसाई - लापता लेडीज 

बेस्ट सिनेमेटोग्राफी- रफ़ी महमूद - किल 

बेस्ट कोरियोग्राफी- बॉस्को-सीज़र (बैड न्यूज का तौबा तौबा)

बेस्ट वीएफएक्स- रेड चिलीज वीएफएक्स - भूल भुलैया 3

बता दें कि राकेश रोशन को आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन इंडियन सिनेमा अवॉर्ड से नवाजा गया. बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन अवॉर्ड फिल्म 'लापता लेडीज' के लिए राम संपत को दिया गया. बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल) अवॉर्ड श्रेया घोषाल को फिल्म 'भूल भुलैया 3' के सॉन्ग 'अमी जे तोमार 3.0' के लिए मिला.

ये भी पढ़े: IIFA OTT Awards: पंचायत सीजन-3 को बेस्ट सीरीज तो अमर सिंह चमकीला को बेस्ट फिल्म का मिला अवॉर्ड, यहां देखें विनर्स की लिस्ट

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close