
Saare Jahan Se Acha: छोटे परदे से बड़े पर्दे तक अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस कृतिका कामरा (Kritika Kamra) इन दिनों अपना नया शो सारे जहां से अच्छा (Saare Jahan Se Acha) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. फैंस उनके इस शो का इंतजार काफी बेसब्री से कर रहे हैं. शो में एक्ट्रेस के साथ प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) भी नजर आने वाले हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने शो में अपने किरदार के बारे में काफी कुछ कहा. उन्होंने बताया कि सीरीज में काम करके उनको काफी खुशी हुई और आत्मविश्वास भी महसूस हुआ. इसके अलावा उन्होंने क्या कहा, आपको बताते हैं.
कृतिका कामरा ने ये कहा
रिपोर्ट के अनुसार एक इंटरव्यू के दौरान कृतिका कामरा ने कहा कि मैंने पहले कई ऐसी कहानियों पर काम किया है, जिसमें महिला किरदार बहुत मजबूत रहे हैं और यह अनुभव मेरा आत्मविश्वास को बढ़ाता है. मेरे लिए यह सबसे जरूरी है कि जो किरदार मुझे मिला है वह दमदार हो और कहानी ऐसी हो जो मुझे पसंद आए, जिस पर मैं भरोसा कर सकूं.
'मेरा रोल ज्यादा लंबा ना हो'
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि भले ही इसमें मेरा रोल ज्यादा लंबा ना हो. लेकिन कहानी में मेरे किरदार का असर काफी बड़ा है. इसलिए मुझे अपने किरदार को लेकर पूरा भरोसा है, वह दर्शकों के दिल में उतरेगा. मैं खुद को सीरीज का जरूरी हिस्सा मानती हूं. मेरे लिए किरदार की लंबाई नहीं बल्कि उसका असरदार और मकसद दोनों बहुत जरूरी है. एक एक्टर के तौर पर मुझे वही रोल पसंद आते हैं जो कुछ मतलब रखते हैं. मैं सच में चाहती हूं कि यह शो जल्दी लोगों तक पहुंचे. अगर कृतिका कामरा के बॉलीवुड करियर की बात करें तो कृतिका का नाम उस लिस्ट में आता है. जिन्होंने छोटे पर्दे में अपनी एक खास इमेज बनाने के बाद बड़े पर्दे की तरफ किया था. इन दिनों कृतिका बॉलीवुड की बड़ी वेब सीरीज के अलावा फिल्मों में भी नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें: Vaibhav Raj Exclusive: 'ऐसा लगा जैसे 'गुल्लक' के सेट पर आ गया, सुरवीन चावला से अच्छी बॉन्डिंग थी..'