
Housefull 5: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की आने वाली फिल्म हाउसफुल 5 (Housefull 5) इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. बीते दिनों फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ. जहां फिल्म की लंबी चौड़ी कास्ट दर्शकों को देखने को मिली. जहां यह कास्ट एक दूसरे से और मीडिया से मस्ती करते हुए भी नजर आई. जब से इस फिल्म का फर्स्ट लुक आया था, तब से इस फिल्म के चाहने वाले फिल्म के रिलीज होने का इंतजार काफी बेसब्री से कर रहे हैं. बता दें, इस बार अक्षय कुमार दूसरी कास्ट के साथ दर्शकों को सिनेमाघरों में हंसने के लिए आ रहे हैं. हाल ही में प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) ने फिल्म को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. जिसको सुनकर हर कोई शॉक्ड हो गया है.
साजिद नाडियाडवाला ने किया सभी को शॉक्ड
अगर फिल्म की कहानी की बात करें तो ट्रेलर में यह एक मर्डर मिस्ट्री नजर आ रही है. जहां फिल्म के आखिरी में दर्शकों को अलग किलर देखने को मिलेगा. रिपोर्ट के अनुसार साजिद ने कहा कि मैं एक ऐसे आइडिया पर पिछले 30 साल से सोच रहा था. फिल्म में एक ऐसा एक्स फैक्टर कैसे क्रिएट किया जाए, जिससे ऑडियंस थिएटर छोड़ने के बाद भी लंबे समय तक इस बारे में बात करती रहे. अब मैं ऐसी स्टोरी के साथ आया हूं. जिसमें हर सिनेमाघरों में अलग-अलग किलर होगा. साजिद ने आगे बताया कि अगर आप इसे गैलेक्सी में देखोगे तो अलग किलर होगा. पीवीआर स्क्रीन में आपको और कोई आरोपी नजर आएगा. कुल मिलाकर जब भी आप फिल्म देखोगे आपको अलग-अलग किलर देखने को मिलेगा.
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
अगर फिल्म के रिलीज की बात करें तो फिल्म 6 जून को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. जहां अक्षय कुमार फिर से दर्शकों को हंसाने के लिए आ रहे हैं. फिल्म में आपको अक्षय कुमार के अलावा रितेश देशमुख, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, फरदीन खान, जैकलिन फर्नांडीज, जैसी तमाम एक्टर्स नजर आने वाले हैं.
ये भी पढ़े: 'बंटी और बबली' ने पूरे किए 20 साल, बिग बी ने फिल्म से जुड़े बताए किस्से