Honey Singh Age : मशहूर रैपर और सिंगर यो-यो हनी सिंह (Honey Singh) ने 15 मार्च को अपना 42वां जन्मदिन मनाया. इस खास मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने परिवार, दोस्तों और फैंस का धन्यवाद किया. हनी सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की और लिखा कि आज मेरा जन्मदिन है, मैं दोस्तों, फैंस और अपने परिवार से प्यार करता हूं... लेकिन क्या आप जानते हैं कि हनी सिंह का असली नाम हिरदेश सिंह है. उनकी माँ उन्हें प्यार से हनी बुलाती थीं, जिसके बाद वह इसी नाम से मशहूर हो गए. इंडस्ट्री में आने के बाद उन्होंने अपने नाम के आगे 'यो-यो' जोड़ लिया. उनका बचपन दिल्ली की करमपुरा रिफ्यूजी कॉलोनी में बीता.
फिल्मों और गानों में बीजी हैं अभी
हाल ही में हनी सिंह का भोजपुरी गाना दीदिया के देवरा चढ़वले बाटे नजरी रिलीज हुआ. इस गाने में उनके साथ ईशा गुप्ता भी नजर आईं. हालांकि, इसके बोलों को लेकर विवाद भी हुआ. इससे पहले हनी सिंह ने सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' के लिए 'हिटमैन' गाना गाया था. इस गाने के बोल लियो ग्रेवाल ने लिखे और बॉस्को मार्टिस ने इसे कोरियोग्राफ किया.
हनी सिंह ने इस गाने को लेकर कहा था,
❝ मैं सोनू सर को 16 साल से जानता हूँ. जब उन्होंने मुझे फतेह की कुछ झलकियां दिखाई, तो मुझे उनके जुनून का एहसास हुआ. इस फिल्म के लिए हिटमैन गाना बनाना मेरे लिए सौभाग्य की बात थी. ❞
ये भी पढ़ें :
• आमिर खान से पहले अभिषेक बच्चन को ऑफर हुई थीं ये बड़ी फिल्में
• जब 'करण अर्जुन' के सेट पर सलमान खान ने चलाई थी शाहरुख खान पर गोली
हनी सिंह ने बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है. उनके गाने युवाओं के बीच काफी फेमस हैं. जन्मदिन के मौके पर उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर बधाइयों की झड़ी लगा दी.
• होली पर बने इन भोजपुरी गानों को सुनकर आपको आ जाएगी शर्म, अकेले में ही सुनें