विज्ञापन

Holi 2025: होली पर बने इन भोजपुरी गानों को सुनकर आपको आ जाएगी शर्म, अकेले में ही सुनें

Holi 2025: होली का मौका हो और खेसारी लाल के गानों की बात ना हो, ऐसा हो ही नहीं सकता. एक्टर का इस साल नया गाना 'भिज जाला भीतर ले' रिलीज हो गया है. अगर आप इस गाने के बोल सुनेंगे तो आपको शर्म आ जाएगी.

Holi 2025: होली पर बने इन भोजपुरी गानों को सुनकर आपको आ जाएगी शर्म, अकेले में ही सुनें
Holi 2025

Holi 2025: होली (Holi) का त्यौहार आ गया है, इस मौके पर अभी से ही देशभर में उत्साह लोगों के बीच देखने को मिल रहा है. आम लोगों के अलावा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी होली का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं. बता दें, बॉलीवुड फिल्मों में होली पर कई गीत बने हैं, जिनको आज भी दर्शक होली के मौके पर सुनना और उन पर जमकर डांस भी करते हैं. आज हम आपको होली पर बने उन भोजपुरी (Bhojpuri) गानों के बारे में बताते हैं, जिनको आप अपने परिवार के साथ बैठकर नहीं देख सकते.

भिज जाला

होली का मौका हो और खेसारी लाल के गानों की बात ना हो, ऐसा हो ही नहीं सकता. एक्टर का इस साल नया गाना 'भिज जाला भीतर ले' रिलीज हो गया है. अगर आप इस गाने के बोल सुनेंगे तो आपको शर्म आ जाएगी.

होली में सिस्टम

अरविंद अकेला कल्लू का नया गाना 'होली में सिस्टम' भी रिलीज हो चुका है. यह गाना यूट्यूब और सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. बता दें, इस गाने को भी आप अपने परिवार के साथ बैठकर नहीं सुन सकते. इस गाने को सुनने के लिए आपको ईयरफोन लगाना ही पड़ेगा.

लहे लहे रंगब

भोजपुरी स्टार पवन सिंह के गानों के बिना होली का त्योहार बन ही नहीं सकता. होली पर पवन सिंह ने कई हिट गाने गए हैं. जहां उनका होली पर गाना 'लाहे लाहे रंग' साल 2021 में रिलीज हुआ था. इस गाने को उनके फैंस सुनना पसंद करते हैं और होली के मौके पर लोग इस गाने पर जमकर डांस करते हैं. अगर आप इस गाने को अकेले में सुनें तो ही सही रहेगा.

दुनो पुआ

यह गाना एक महीने पहले रिलीज किया गया है. इस गाने को अकेला कल्लू ने गाया है. इस गाने के बोल इतने अश्लील हैं कि आप इस गाने को अकेले में बैठकर ही सुन सकते हैं. इस गाने के डांस स्टेप्स भी काफी शर्मसार हैं.

ये भी पढ़े: 'सिकंदर' का नया गाना बम बम भोले हुआ रिलीज, भांग के नशे में दिखे सलमान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close