
Bollywood News: हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) अब ऐसे पहले और अकेले कलाकार बन चुके हैं, जिन्होंने इंदिरा गांधी एरीना (Indira Gandhi Arena) में लगातार दो शो हाउसफुल किए. ऐसा कारनामा आज तक किसी और ने नहीं किया. शो शुरू होते ही हिमेश जैसे ही स्टेज पर आए, पूरा माहौल बदल गया. तेरा सुरूर, झलक दिखला जा, हुक्का बार, आशिकी में तेरी जैसे सुपरहिट गानों ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.
एक ही लाइन बार-बार गूंज रही थी
'स्टेडियम को नाइटक्लब में बदल दो' और उन्होंने वाकई ऐसा ही किया. रंग-बिरंगी लाइट्स, तेज बीट्स और हर दिशा में नाचती भीड़ ने स्टेडियम को एक भव्य ओपन-एयर पार्टी में बदल दिया. भीड़ का प्यार देखते ही बनता था. पुराने प्रशंसक हों या हर शब्द गुनगुनाते युवा. यह रात संगीत का उत्सव थी, जो समय की कसौटी पर खरा उतरा है. एक बेहद भावुक पल तब आया जब मैं जहां रहूं गाने के दौरान हिमेश की पत्नी सोनिया कपूर स्टेज पर उनके साथ आ गईं. ये निजी और प्यारा पल दर्शकों के लिए सरप्राइज था और भीड़ ने इसे तालियों और चीखों से सराहा.
शो के बाद हिमेश रेशमिया ने कहा
हिमेश रेशमिया ने कहा कि आपने जो प्यार मुझे इन दो रातों में दिया, वो मैं कभी नहीं भूलूंगा. हर आवाज जब लौटकर आ रही थी, हर हाथ जब एक साथ उठ रहे थे, और हर मुस्कान जब रात को रौशन कर रही थी. कैपमैनिया सिर्फ एक शो नहीं, ये यादों और उस म्यूजिक का जश्न है जो कभी पुराना नहीं होता.
सारेगामा के कार्यकारी उपाध्यक्ष सिद्धार्थ आनंद कुमार ने कहा
सिद्धार्थ आनंद कुमार ने कहा कि जो एक कॉन्सर्ट के तौर पर शुरू हुआ था, वो अब एक मूवमेंट बन चुका है. हिमेश की म्यूजिक पीढ़ियों को जोड़ती है, और जब 30,000 लोग एक साथ उस पर झूमते हैं, ये तो बस शुरुआत है. हम मानते हैं कि कैपमैनिया भारत की सबसे आइकॉनिक लाइव प्रॉपर्टी बनने जा रही है.
ये भी पढ़ें: वो बॉलीवुड सितारे जिन्होंने किरदार के लिए सीखी घुड़सवारी, जानें