विज्ञापन

वो बॉलीवुड सितारे जिन्होंने किरदार के लिए सीखी घुड़सवारी, जानें

Bollywood News: अपनी फिल्म केसरी वीर के लिए सूरज पंचोली ने हफ्तों तक घुड़सवारी की इंटेंस ट्रेनिंग ली. वॉरियर के किरदार को रियलिस्टिक दिखाने के लिए उन्होंने खुद को पूरी तरह से समर्पित कर दिया .फिल्म रिलीज के बाद सूरज के परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया.

वो बॉलीवुड सितारे जिन्होंने किरदार के लिए सीखी घुड़सवारी, जानें
Bollywood News

Bollywood News: स्क्रीन पर जो कुछ भी हम देखते हैं, चाहे वो ऐक्शन हो, तलवारबाजी, कोई स्पोर्ट्स सीन या फिर रोमांचक घुड़सवारी, वो सब देखने में जितना आसान लगता है, असल में उतना ही मुश्किल होता है. इन सीन्स को असली और प्रभावशाली दिखाने के लिए घंटों की मेहनत, ट्रेनिंग और समर्पण की जरूरत होती है. आइए नजर डालते हैं उन बॉलीवुड सितारों पर जिन्होंने अपने किरदार के लिए घुड़सवारी की कठिन ट्रेनिंग ली.

सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi)

अपनी फिल्म केसरी वीर के लिए सूरज पंचोली ने हफ्तों तक घुड़सवारी की इंटेंस ट्रेनिंग ली. वॉरियर के किरदार को रियलिस्टिक दिखाने के लिए उन्होंने खुद को पूरी तरह से समर्पित कर दिया .फिल्म रिलीज के बाद सूरज के परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया.

कृति सेनन (Kriti Sanon)

राब्ता के लिए कृति सेनन ने भी घुड़सवारी सीखी थी. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि शुरुआत में उन्हें घोड़े की चाल और उसे कंट्रोल करना सीखने में थोड़ा समय लगा, लेकिन एक बार जब वो घोड़े की लय में आ गईं, तो ये अनुभव मजेदार हो गया.

राशा ठडानी (Rasha Thadani)

अपनी डेब्यू फिल्म आजाद के लिए राशा ठडानी ने वर्कशॉप्स अटेंड कीं, घुड़सवारी की ट्रेनिंग ली और यहां तक कि घोड़े के पास सोईं ताकि अपने किरदार को पूरी तरह से महसूस कर सकें और पर्दे पर वास्तविकता ला सकें. इन कहानियों से साफ है कि पर्दे पर जो कुछ भी सहज और असरदार दिखता है, उसके पीछे घंटों की मेहनत और कलाकारों की समर्पित ट्रेनिंग छिपी होती है. घुड़सवारी जैसे सीन्स को रियल बनाने के लिए हर एक्टर ने अपनी जी-जान लगाई है और यही उनकी एक्टिंग को और खास बनाता है.

ये भी पढ़ें: 'निकिता रॉय' को अपना बजट वसूलना हो रहा है मुश्किल, अभी तक का कलेक्शन

ये भी पढ़ें: 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, 3 दिनों का कलेक्शन आया सामने

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close