
Bollywood News: नई कहानियां, वही जुनून ट्विंकल खन्ना, काजोल से नेहा धूपिया तक आइकॉनिक महिलाएं जो खुद को बार-बार रीइनवेंट करती हैं. हर दिन बदलते ट्रेंड्स और सफलता की दौड़ के बीच कुछ महिलाएं हैं जो साबित कर रही हैं कि असली सफलता खुद को बार-बार नया रूप देने में है. ये महिलाएं न सिर्फ खुद को समय के साथ ढाल रही हैं, बल्कि अपने जुनून, दृष्टिकोण और हिम्मत से समाज में नई मिसाल कायम कर रही हैं.
ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna)
एक वक्त की मशहूर अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना आज भारत की सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली लेखिकाओं में से एक हैं. उनकी लेखनी में ह्यूमर, समझदारी और समाज पर सटीक टिप्पणियां देखने को मिलती हैं. नई सोच को अपनाने की बात कर सकती हैं. फिर चाहे वो करियर हो, पेरेंटिंग, रिलेशनशिप्स या मेंटल वेलनेस.
सुष्मिता सेन
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen)
लंबे समय तक स्क्रीन से दूर रहने के बाद सुष्मिता सेन ने वेब सीरीज ‘आर्या' के जरिए जबरदस्त वापसी की. उन्होंने अपने आत्मविश्वास, ऊर्जा और सोच से ये साबित किया कि उम्र या ब्रेक से फर्क नहीं पड़ता. जुनून और मेहनत सबसे ऊपर हैं. वह महिलाओं के सशक्तिकरण की जबरदस्त आवाज बन चुकी हैं और हर कदम पर समाज की सोच को चुनौती देती हैं.
काजोल (Kajol)
बॉलीवुड की सबसे दमदार और प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में शुमार काजोल आज भी अपने अभिनय से हर किसी को चौंका देती हैं. हाल ही में उनकी फिल्म 'मां' में उनकी परफॉर्मेंस ने सभी को भावुक कर दिया. वे अब ट्विंकल खन्ना के साथ टॉक शो ' में नए बेबाक और असली मुद्दों पर खुलकर बात करने जा रही हैं.
नेहा धूपिया (Neha Dhupia)
अभिनेत्री से लेकर पॉडकास्ट होस्ट, एंटरप्रेन्योर और मां के रूप में भी प्रेरणास्रोत बनने तक. नेहा धूपिया हर रोल को बेहद ईमानदारी से निभा रही हैं.
यह भी पढ़ें : 'चलो उन स्कूल के दिनों में वापस चलते हैं', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' को लेकर यूजर्स कर रहे हैं कमेंट्स