Bollywood News: भारतीय सेना दिवस के मौके पर हम न सिर्फ उन असली नायकों को सलाम करते हैं जो देश की रक्षा करते हैं, बल्कि उन अभिनेताओं को भी सम्मान देते हैं. जिन्होंने पर्दे पर सेना की वर्दी को पूरे सम्मान और सच्चाई के साथ निभाया है. सालों से कई सितारों ने सेना अधिकारी की भूमिका निभाकर बहादुरी, बलिदान और देशभक्ति को जीवंत किया है. यहां ऐसे ही कुछ अभिनेताओं की खास सूची है, जिन्होंने सेना अधिकारी का किरदार बेहद प्रभावशाली तरीके से निभाया. जिसमें फरहान अख्तर की आने वाली वॉर फिल्म सबसे आगे है.
फरहान अख्तर – 120 बहादुर
फरहान अख्तर इस फिल्म में 1962 के भारत-चीन युद्ध के महान नायक मेजर शैतान सिंह (PVC) की भूमिका निभा रहे हैं. अपनी मेहनत और तैयारी के लिए पहचाने जाने वाले फरहान ने इस किरदार के लिए शारीरिक और भावनात्मक रूप से खुद को पूरी तरह तैयार किया है. 120 बहादुर को पहले से ही हाल के समय की सबसे बहुप्रतीक्षित वॉर फिल्मों में गिना जा रहा है.
विक्की कौशल – उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक
मेजर विहान शेरगिल के किरदार में विक्की कौशल का अभिनय उनके करियर का अहम मोड़ साबित हुआ. उनका संयमित गुस्सा, सेना की भाषा पर पकड़ और मजबूत इरादा इस फिल्म को सिर्फ हिट ही नहीं, बल्कि आधुनिक वॉर फिल्मों की मिसाल बना गया.
सिद्धार्थ मल्होत्रा – शेरशाह
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कैप्टन विक्रम बत्रा (PVC) के किरदार को ईमानदारी और भावनाओं के साथ निभाया. युद्ध के मैदान की बहादुरी से लेकर निजी पलों तक, उनका अभिनय दर्शकों के दिल को छू गया.
ऋतिक रोशन – लक्ष्य
करण शेरगिल के रूप में ऋतिक रोशन का किरदार आज भी याद किया जाता है. फिल्म में एक बेपरवाह युवक से अनुशासित सेना अधिकारी बनने तक का सफर दिखाया गया, जिसे ऋतिक ने बेहद सच्चाई से पेश किया.
सनी देओल – बॉर्डर
मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी के रूप में सनी देओल का अभिनय भारतीय सिनेमा के इतिहास में खास जगह रखता है. उनके दमदार संवाद, मजबूत व्यक्तित्व और जबरदस्त देशभक्ति ने बॉर्डर को एक यादगार फिल्म बना दिया.
शाहरुख खान – जब तक है जान
मेजर समर आनंद के रूप में शाहरुख खान ने एक बम डिफ्यूज करने वाले सैनिक का शांत और भावनात्मक किरदार निभाया. उनके अभिनय ने यह दिखाया कि सैनिक युद्ध के मैदान के बाहर भी कितने बड़े त्याग करते हैं.
अक्षय कुमार – हॉलिडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी
सेना के इंटेलिजेंस अफसर कैप्टन वीरत बक्शी के रोल में अक्षय कुमार ने एक्शन और सच्चाई का अच्छा संतुलन दिखाया. उनका अनुशासन, एक्शन और देशभक्ति उन्हें वर्दी में सबसे भरोसेमंद अभिनेताओं में शामिल करता है.
यह भी पढ़ें : 'एक दिन' के टीजर ने रिलीज के साथ ही जीता नेटिजन्स का दिल