Bollywood Actress In Hollywood: भारतीय अभिनेत्रियां अब सिर्फ देश की सीमाओं तक सीमित नहीं रहीं, बल्कि उन्होंने हॉलीवुड में भी अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई है और वैश्विक स्तर पर भारत का नाम रोशन किया है. अलग-अलग जॉनर की परियोजनाओं में काम करते हुए इन अभिनेत्रियों ने इंटरनेशनल मंच पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. आइए नजर डालते हैं उन टॉप भारतीय अभिनेत्रियों पर जिन्होंने हॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाई.
प्रियंका चोपड़ा जोनस
ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा जोनस उन चुनिंदा भारतीय अभिनेत्रियों में से हैं जिन्होंने हॉलीवुड में बड़ी सफलता हासिल की. उन्होंने 2015 में एक्शन थ्रिलर सीरीज क्वांटिको में एलेक्स पैरिश का किरदार निभाया, जिसे दर्शकों और समीक्षकों दोनों से खूब सराहना मिली. बेवॉच में विलेन के रूप में उनकी भूमिका को फिल्म की सबसे मजबूत परफॉर्मेंस में से एक माना गया. इसके अलावा द मैट्रिक्स रिसरेक्शन्स, लव अगेन और सिटाडेल जैसी परियोजनाओं ने उनकी हॉलीवुड फिल्मोग्राफी को और मजबूत किया.
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण ने 2017 में xXx: रिटर्न ऑफ जेंडर केज से हॉलीवुड में धमाकेदार डेब्यू किया. विन डीजल के अपोजिट सेरेना उंगर के रूप में उन्होंने एक दमदार और निडर किरदार निभाया. उनकी परफॉर्मेंस ने यह साबित किया कि वह हॉलीवुड के बड़े सितारों के बीच भी अपनी अलग पहचान बना सकती हैं.
ऐश्वर्या राय बच्चन
हिंदी सिनेमा की सबसे प्रतिष्ठित अभिनेत्रियों में से एक ऐश्वर्या राय बच्चन ने बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड में भी अपनी छाप छोड़ी है. ब्राइड एंड प्रेजुडिस, द मिस्ट्रेस ऑफ स्पाइसेस, प्रोवोक्ड और द पिंक पैंथर 2 जैसी फिल्मों के जरिए उन्होंने अंतरराष्ट्रीय दर्शकों से भी खूब सराहना बटोरी.
तब्बू
तब्बू ने 2006 की अंग्रेजी फिल्म द नेमसेक में इरफान खान के साथ काम किया. इसके बाद दोनों 2012 की फिल्म लाइफ ऑफ पाई में भी साथ नजर आए. हाल ही में 2024 में तब्बू ने ग्लोबल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर ड्यून: प्रॉफेसी के जरिए हॉलीवुड में वापसी की, जहां उन्होंने सिस्टर फ्रांसेस्का की भूमिका निभाई.
लक्ष्मी मांचू
मल्टी-टैलेंटेड लक्ष्मी मांचू ने 2008 में रिलीज हुई हॉलीवुड इंडी फिल्म द ओड में अभिनय कर अपने करियर में एक और उपलब्धि जोड़ी. यह फिल्म ग़ालिब शिराज ढल्ला के उपन्यास ओड टू लता पर आधारित थी और इसी के साथ लक्ष्मी मांचू ने हॉलीवुड में अपने अभिनय की शुरुआत की.
निमरत कौर
निमरत कौर ने अमेरिकी ड्रामा सीरीज होमलैंड में अहम भूमिका निभाकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई. उन्होंने इसमें पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज़ इंटेलिजेंस (ISI) एजेंट और डायरेक्टर जनरल तसनीम कुरैशी का सशक्त किरदार निभाया.
राधिका आप्टे
अपनी दमदार अदाकारी के लिए जानी जाने वाली राधिका आप्टे ने हॉलीवुड फिल्म अ कॉल टू स्पाई में नूर इनायत खान की भूमिका निभाई. इसके अलावा वह द वेडिंग गेस्ट, द आश्रम और लास्ट डेज जैसी अंतरराष्ट्रीय परियोजनाओं में भी नजर आ चुकी हैं.
यह भी पढ़ें : अभय वर्मा, अनीत पड्डा और लक्ष्य को मिली फोर्ब्स इंडिया 30–2026 में जगह