विज्ञापन

अभय वर्मा, अनीत पड्डा और लक्ष्य को मिली फोर्ब्स इंडिया 30–2026 में जगह

Bollywood Films In 2026: अब इंडस्ट्री में चर्चा है कि अनीत जल्द ही शक्ति शालिनी में लीड करती नजर आ सकती हैं, जिसे मैडॉक फिल्म्स प्रोड्यूस कर रहा है. एक ऐसा बैनर जो कंटेंट-ड्रिवेन और स्ट्रॉन्ग नैरेटिव्स के लिए जाना जाता है.

अभय वर्मा, अनीत पड्डा और लक्ष्य को मिली फोर्ब्स इंडिया 30–2026 में जगह
bollywood news

Bollywood Films In 2026: बॉलीवुड का भविष्य अब और भी रोमांचक हो चुका है फोर्ब्स इंडिया 30 अंडर 30 – 2026 की नई सूची इसका सबूत है, जहां तीन उभरते सितारों अभय वर्मा, अनीत पड्डा और लक्ष्य ने अपनी जगह पक्की करते हुए इंडस्ट्री के नए युग की दिशा तय कर दी है. अनीत पड्डा, जिन्हें 2025 की चौंकाने वाली ब्रेकआउट स्टार कहा गया, ने सायारा के जरिए दर्शकों और फिल्म समीक्षकों दोनों का दिल जीता. एक ऐसे साल में जब बड़े-बड़े स्पेक्टेकल और एक्शन प्रधान फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर राज किया. अनीत ने अपनी भावनात्मक गहराई और स्क्रीन प्रेजेंस से अपनी अलग पहचान बनाई.

शक्ति शालिनी में लीड

अब इंडस्ट्री में चर्चा है कि अनीत जल्द ही शक्ति शालिनी में लीड करती नजर आ सकती हैं, जिसे मैडॉक फिल्म्स प्रोड्यूस कर रहा है. एक ऐसा बैनर जो कंटेंट-ड्रिवेन और स्ट्रॉन्ग नैरेटिव्स के लिए जाना जाता है. अभय वर्मा, जो लगातार अपनी रियल, रिलेटेबल से प्रभावित करते आए हैं, अब अपने करियर के बड़े मोड़ पर खड़े हैं. वह जल्द ही शाहरुख खान के साथ किंग में दिखाई देंगे. जो उनके सफर का एक अहम पड़ाव माना जा रहा है. इसके अलावा अभय नेटफ्लिक्स की सफेद सागर, लाईकी लाईका में राषा थडानी के साथ और शुजात सौदागर की JC में शनाया कपूर के साथ नजर आएंगे. जो बताता है कि वह हर फॉर्मेट में अपनी पकड़ मजबूत कर रहे हैं. लक्ष्य की एंट्री इस नई लहर का एक और महत्वपूर्ण हिस्सा है. उनका सफ़र बताता है कि नया बॉलीवुड हीरो सिर्फ ग्लैमर तक सीमित नहीं, बल्कि इंटेंस, एथलेटिक और एक्सपेरिमेंटल भी है. आर्यन खान की बैड्स ऑफ बॉलीवुड में उनका काम खासा चर्चा में रहा. उम्मीद है कि लक्ष्य भी शक्ति शालिनी में दिखाई देंगे, और आगे एक ऐसा फिल्मोग्राफी बना रहे हैं जिसमें मास अपील और मॉडर्न स्टोरीटेलिंग दोनों का संतुलन है.

क्रिएटिव प्रतिभा 

इनके साथ अभिषेक शर्मा, सोहम गणात्रा, विनय गुसाईं और मौमिता बसाक भी अपनी क्रिएटिव प्रतिभा के जरिए भारत के भविष्य को नई दिशा दे रहे हैं. फोर्ब्स इंडिया 30 अंडर 30 – 2026 की यह लिस्ट साफ संकेत देती है. बॉलीवुड की नई पीढ़ी अब न सिर्फ तैयार है, बल्कि नेतृत्व करने के लिए आगे बढ़ चुकी है.

यह भी पढ़ें : होम्बले फिल्म्स की बड़ी कामयाबी, ऑस्कर जनरल एंट्री लिस्ट में पहुंचीं दो फिल्में

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close