विज्ञापन

Exclusive: 'धुरंधर 2' में क्या होगा खास? अब्दुल का किरदार निभाने वाले एक्टर संजय मेहता ने किया खुलासा

Sanjay Mehta In Dhurandhar: संजय ने कहा कि मैं काफी लंबे समय से फिल्में कर रहा हूं. मैंने पहले फिल्म फिल्मीस्तान की थी, जिसको नितिन कक्कड़ ने डायरेक्ट किया था. इसके बाद में हंसल मेहता की फिल्म में भी नजर आया.

Exclusive: 'धुरंधर 2' में क्या होगा खास? अब्दुल का किरदार निभाने वाले एक्टर संजय मेहता ने किया खुलासा
bollywood news

Sanjay Mehta In Dhurandhar: भोपाल फिल्म इंडस्ट्री का दूसरा हब बनता जा रहा है. आए दिन यहां भोपाल में फिल्मों और सीरीज की शूटिंग हो रही हैं. भोपाल से काफी बॉलीवुड एक्टर्स भी सिनेमा जगत में काम कर रहे हैं. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म धुरंधर (Dhurandhar) बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन कर रही है. फिल्म में भोपाल के रहने वाले संजय मेहता (Sanjay Mehta) ने एक अहम किरदार निभाया है. हाल ही में उन्होंने NDTV से बात की और अपना एक्सपीरियंस शेयर किया.

फिल्म का हिस्सा बनना

संजय ने कहा कि मैं काफी लंबे समय से फिल्में कर रहा हूं. मैंने पहले फिल्म फिल्मीस्तान की थी, जिसको नितिन कक्कड़ ने डायरेक्ट किया था. इसके बाद में हंसल मेहता की फिल्म में भी नजर आया. इसके बाद मैं लगातार फिल्में करता रहा. मेरा काम देखने के बाद मुझे कास्टिंग डायरेक्टर का कॉल आया. जिन्होंने मुझे बताया कि आपको फिल्म में आतंकी अब्दुल का किरदार निभाना है, बातचीत शुरू हुई, सारी चीजें फाइनल हो गईं और फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई.

'हमारे लिए मुश्किल नहीं होता'

संजय ने आगे कहा कि कोई भी किरदार निभाना हमारे लिए मुश्किल नहीं होता. क्योंकि मैं 40 साल से लगातार एक्टिंग कर रहा हूं. जो कैरेक्टर मुझे दिया गया है, वो 26/11 का मास्टरमाइंड होता है. उसने कितने बुरी तरीके से लोगों की हत्या करवाई थी. उस किरदार को मैं जितना अच्छे तरीके से करूंगा. वह सब निकल कर आए तो वह मेरे लिए अभिनय करना सार्थक होगा. यह मेरे मन में विचार था.

सेकंड पार्ट जल्द आएगा

एक्टर ने आगे कहा कि इस फिल्म का पार्ट 2 आने वाली 19 मार्च को आने वाला है. नया साल शुरू होने जा रहा है. फिल्म रिलीज डेट बहुत पास है. एक्टर ने आगे कहा कि इस फिल्म में भी मैं एक अहम किरदार निभाते हुआ नजर आऊंगा. आखिर में अब्दुल का क्या होता है. यह आपको पार्ट 2 में दिखाई देगा.

यह भी पढ़ें : सलमान खान के ‘बैटल ऑफ गलवान' टीजर की 5 खास बातें, जानिए

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close