
Emmy Awards 2024 Winners List: इन दिनों दुनिया भर में एमी अवार्ड्स 2024 (Emmy Awards 2024) की चर्चा जोरों पर है. बता दें, इस अवार्ड्स फंक्शन का हर कोई इंतजार कर रहा था. यह एक ऐसा अवार्ड्स फंक्शन है, जिसमें फिल्मी जगत के टैलेंटेड लोगों को सम्मान दिया जाता है. 15 सितंबर को लॉस एंजिल्स (Los Angeles) के पीकॉक थिएटर मे इस अवार्ड्स फंक्शन का आयोजन हुआ. जिसमें देश-विदेश के कई सिलेब्रिटीज शामिल हुए थे. वहीं सोशल मीडिया पर इस अवार्ड की फोटोज और वीडियोज भी वायरल हो रहे हैं. जिन लोगो ने इस अवार्ड्स फंक्शन को इंडिया में देखना चाहा. उन लोगों को 16 सितंबर को सुबह 5:30 बजे लायंसगेट प्ले पर देखने का मौका मिला. अब हम आपको बताते हैं कि अवार्ड्स फंक्शन में किस-किस को किस अवार्ड से नवाजा गया है. बता दें, इस अवार्ड्स फंक्शन में काफी कैटिगरीज में अवार्ड दिए गए हैं. चलिए आपका इंतजार खत्म करते हुए लिस्ट आपको दिखाते हैं.
विनर्स की पूरी लिस्ट
आउटस्टैंडिंग टॉक सीरीज अवार्ड- द डेली शो
आउटस्टैंडिंग स्क्रिप्टेड वैरायटी सीरीज अवार्ड- लास्ट नाइट विद जॉन ओलिवर
आउटस्टैंडिंग रियलिटी कॉम्पिटिशन प्रोग्राम अवार्ड- द ट्रेटर्स
आउटस्टैंडिंग लीड एक्टर इन लिमिटेड और एंथोलॉजी सीरीज और मूवी- रिचर्ड गैड अवार्ड- बेबी रेनडियर
आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्टर इन लिमिटेड और एंथोलॉजी सीरीज और मूवी अवार्ड- लैमोर्न मॉरिस, फार्गो
आउटस्टैंडिंग लीड एक्ट्रेस इन लिमिटेड और एंथोलॉजी सीरीज और मूवी अवार्ड- जोडी फोस्टर, ट्रू डिटेक्टिव: नाइट कंट्री
आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्टर इन ड्रामा सीरीज अवा अवार्ड- बिली क्रुडुप, द मॉर्निंग शो
आउटस्टैंडिंग लिमिटेड और एंथोलॉजी सीरीज अवार्ड- बेबी रेनडियर
आउटस्टैंडिंग लीड एक्ट्रेस इन ड्रामा सीरीज अवार्ड-अन्ना सवाई, शोगुन
आउटस्टैंडिंग लीड एक्टर इन ड्रामा सीरीज अवार्ड- हिरोयुकी सनाडा, शोगुन
आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस इन ड्रामा सीरीज अवार्ड- एलिजाबेथ डेबिकी, द क्राउन
आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस इन कॉमेडी सीरीज अवार्ड- लिजा कोलोन-जायस, द बियर
आउटस्टैंडिंग लीड एक्टर इन कॉमेडी सीरीज अवार्ड- जेरेमी एलन व्हाइट, द बियर
आउटस्टैंडिंग लीड एक्ट्रेस इन कॉमेडी सीरीज अवार्ड- जीन स्मार्ट, हैक्स
आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्टर इन कॉमेडी सीरीज अवार्ड- एबन मॉस-बैराच, द बियर
ये भी पढ़ें- Exclusive: एक्टर कबीर बेदी ने कहा- 'प्रियंका चोपड़ा की सक्सेस देखकर खुश हूं, ये रास्ता बहुत मुश्किल..'